भाजपा सांसद ने रूडी ने बिहार सरकार पर निशाना साधा: बोले- पिछले 30 साल में 4 करोड़ बिहारी छोड़ गए राज्य Newshindi247

भाजपा सांसद ने रूडी ने बिहार सरकार पर निशाना साधा: बोले- पिछले 30 साल में 4 करोड़ बिहारी छोड़ गए राज्य Letest Hindi News
मुजफ्फरपुर6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
मुजफ्फरपुर पहुंचे राजीव प्रताप रूडी
पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और सांसद राजीव प्रताप रुडी शनिवार को मुजफ्फरपुर पहुंचे थे। यहां उन्होंने एजेंडा-2025 (विभा-2025) की आयोजित संगोष्ठी में भाग लिया, जिसका मुख्य उद्देश्य था ” रफ्तार में बढ़ता भारत, पिछड़ता बिहार क्यों ?”लंगट सिंह महाविद्यालय स्थित आचार्य जे बी कृपलानी सभागार में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमे भाजपा नेता मुख्य वक्ता के तौर पर पहुंचे थे।
इस दौरान उन्होंने बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा और बिहार की बदहाली का जिम्मेवार बताया। पिछले 30 वर्षों लालू नीतीश राज में 4 करोड़ बिहारी बिहार छोड़ कर जा चुके है, इन सभी की जिम्मेवार बिहार सरकार को बताते हुए राजीव प्रताप रूडी ने बिहार में नए राजनीतिक माहौल तैयार की भी बात कही।पूरे देश में बिहारी आगे फिर बिहार पीछे क्यों इस बात को लेकर राजीव प्रताप रूडी लगातार गांवों का दौरा कर रहे हैं।
मेरा मिशन, पीएम का मिशन
बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि मेरा यह मिशन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मिशन है। पूरा देश प्रधानमंत्री के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है लेकिन जिस प्रकार बिहार सरकार बिहार की बदहाली ले लिए जिम्मेवार है वह एक बड़ा सवाल है। बिहार सरकार के बदहाली का ही परिणाम है कि पिछले 30 वर्षों में चार करोड़ बिहारी बिहार छोड़ कर चले गए।बीजेपी सांसद ने बताया कि हमारी चिंता बढ़ी है इसलिए हमने इस बात की चर्चा प्रधानमंत्री के सामने भी की है।
70 साल से दुर्भाग्य
यह सिर्फ आज की बात नहीं है पिछले 70 साल का दुर्भाग्य है की बिहार बदहाली में है। इसीलिए हमने संकल्प लिया है की एक तरफ देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नेतृत्व और दूसरी तरफ बिहार में नए राजनीतिक माहौल स्थापित करेंगे।
वहीं जब बीजेपी सांसद से पूछा गया कि कार्यक्रम में आपको सीएम बनाने के नारे लग रहे थे। इस पर उन्हें जवाब दिया कि बिल्कुल नहीं हम लोग बिहार संवारने में लगे हुए हैं। बीजेपी के सदस्य हैं। इसका नेतृत्व देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों में है।
राजीव प्रताप रूडी ने बताया कि सारण जिले में देश का एक अद्भुत कंट्रोल रूम चलता है जहां लोग अपनी समस्या का समाधान पाते हैं ऐसा ही कंट्रोल रूम मुजफ्फरपुर में भी खोला गया है जिसका हेल्पलाइन नंबर है 1800 3456 222। इस व्यवस्था को पूरे मुजफ्फरपुर के लिए खोला गया है।
Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-18 13:03:04