कोयले का काला खेल: फर्जी कंपनियों ने 500 करोड़ का सस्ता कोयला ऊंचे दाम पर बेचा, नेताओं व अफसरों तक पहुंचाई काली कमाई Newshindi247

कोयले का काला खेल: फर्जी कंपनियों ने 500 करोड़ का सस्ता कोयला ऊंचे दाम पर बेचा, नेताओं व अफसरों तक पहुंचाई काली कमाई Letest Hindi News
रांची3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
छोटे उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई सस्ती दर पर कोयला देने की नीति में भारी फर्जीवाड़ा
झारखंड में छोटे उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए वर्ष 2007 में माइक्रो स्मॉल एंड मीडियम इंटरप्राइजेज (एमएसएमई) को सस्ती दर पर कोयला देने की नीति शुरू की थी। लेकिन इसमें भारी फर्जीवाड़ा हुआ। शेल कंपनी बनाकर रियायती दर पर कोयला उठाया और उंची कीमत पर ईंट भट्ठा ओर मंडियों में बेच दिया गया।
काली कमाई नेताओं और अफसरों तक भी पहुंचाई गई। इसका खुलासा ईडी जांच में हुआ। भास्कर ने जब इस फर्जीवाड़े की पड़ताल की तो पता चला कि रियायती दर पर कोयला लेने के लिए 142 एमएसएमई कंपनियों ने झारखंड राज्य खनिज विकास निगम (जेएसएमडीसी) में रजिस्ट्रेशन कराया। इनमें 30% कंपनियों ने तो कोयले का इस्तेमाल अपने प्लांट के लिए किया। जबकि 70% कंपनियां ऊंची कीमत पर बाजार में बेचकर मुनाफा कमाती रही।
खास बात यह है कि इनमें से 50 से अधिक ऐसी कंपनियां हैं, जिनका अस्तित्व ही नहीं है। इसका रजिस्ट्रेशन सिर्फ रियायती कोयला लेने के लिए किया गया था। सूत्रों के मुताबिक इन शेल कंपनियों ने बाजार में करीब 500 करोड़ रुपए का कोयला ऊंची कीमत पर बेच दिया।
पिछले दिनों ईडी की छापेमारी में हजारीबाग के कोयला कारोबारी मो. इजहार अंसारी के घर 3.58 करोड़ रुपए कैश मिलने के बाद कोल लिंकेज का खुलासा हुआ था। इसके बाद जेएसएमडीसी ने इन कंपनियों की जांच के लिए कमेटी बनाई है। फिलहाल कोयले के उठाव पर रोक लगा दी गई है।
ये एमएसएमई कंपनियां जांच के दायरे में
कंपनी का नाम जिला सुपर फ्यूल हजारीबाग एसजे कोक इंडस्ट्रीज हजारीबाग शिवा एनर्जी हजारीबाग दुर्गा सेल्स हजारीबाग रूद्रा फ्यूल हजारीबाग अकर फ्यूल हजारीबाग फलक फ्यूल हजारीबाग रोमान फ्यूल हजारीबाग कहकशां इंटरप्राइजेज हजारीबाग कहकशां इंटरप्राइजेज(डी.) हजारीबाग एसएन कोल बारिक्यूट्स हजारीबाग क्वालिटी रेफरेक्टिज रामगढ़ रूलर नेचुरल रिसोर्स इंडस्ट्रीज रामगढ़ तंजील रेफरेक्टिज हजारीबाग कंपनी का नाम जिला जीएन इंडस्ट्रीज हजारीबाग ओकाशा कोक इंडस्टीज हजारीबाग ओला कोक इंडस्ट्रीज हजारीबाग झारखंड फ्यूल्स हजारीबाग रजरप्पा फ्यूल्स हजारीबाग मां.भद्रकाली कोक एंड मिनरल्स चौपारण इस्टर्न फ्यूल बरही एसआरएस कोक इडस्ट्रीज धनबाद साहू इंटरप्राइजेज रांची केशरी इंटरप्राइजेज रांची रामगढ़ कास्टिंग रामगढ़
निगम के अफसरों ने ही शेल कंपनियों को दिया बढ़ावा, वर्षों से चल रहा कमीशन का यह खेल
जेएसएमडीसी के अफसरों ने ही शेल कंपनियों को बढ़ावा दिया है। इसका खुलासा ईडी की गिरफ्त में आए कोयला कारोबारी इजहार अंसारी की पूछताछ में हुआ है। अंसारी ने ही शेल कंपनियों के माध्यम से रियायती कोयला उठाकर ऊंची कीमत पर बेचने और मुनाफे का कमीशन नेताओं-अफसरों तक पहुंचाने का खुलासा किया है।
दरअसल आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल जब जेएसएमडीसी की एमडी थी, उस दौरान एमएसएमई ने सबसे अधिक रियायती कोयले का उठाव किया था। बाद में कुछ कंपनियां बंद हो गई या फिर गायब हो गई। इजहार अंसारी खुद 12 से अधिक शेल कंपनियां संचालित कर रहा था।
इन कंपनियों की जांच के लिए चार कमेटियां बनाईं
रियायती दर पर कोयला लेने वाली एमएसएमई कंपनियां अस्तित्वविहीन है या निर्धारित नीति के तहत कोयले का उपयोग नहीं कर रही है, इसकी सूचना मिलने के बाद जांच का आदेश दिया गया है। इसकी जांच के लिए चार कमेटियां बनाई गई हैं। -अबू बकर सिद्दीकि, सचिव, खनन विभाग
Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-18 22:59:57