Bokaro Crime News: फूंक मारते ही सुध-बुध खो बैठी महिला, 1.75 लाख का कंगन व टॉप्स लेकर ठग चंपत Newshindi247

Bokaro Crime News: फूंक मारते ही सुध-बुध खो बैठी महिला, 1.75 लाख का कंगन व टॉप्स लेकर ठग चंपत Letest Hindi News
बोकारो के गुजरात कॉलोनी में दो अपराधियों ने शनिवार को दिनदहाड़े एक महिला को झांसा देकर ठगी का शिकार बनाया. अपराधियों ने झांसा देकर महिला के हाथ से दो कंगन व कान के टॉप्स खुलवाकर हैंड बैग में रखवाया और बैग लेकर फरार हो गये. घटना की सूचना पर पुलिस सक्रिय हुई और अपराधियों की तलाश में आसपास के फुटेज खंगाली. पुलिस को एक फुटेज मिला है, जिसके आधार पर अपराधियों को पहचानने का प्रयास किया जा रहा है.
कैसे हुई घटना
ठगी की शिकार गुजरात कॉलोनी निवासी चूड़ी भवन की मालकिन सुनीता जैन ने बताया कि वह शनिवार की सुबह करीब सवा नौ बजे पूजा करने के लिए इस्पात कॉलोनी स्थित दिगंबर जैन मंदिर जा रही थी. इसी दौरान एक व्यक्ति ने उनसे एक जगह का पता पूछा. वह उक्त पता नहीं बता पायीं. लेकिन उस व्यक्ति ने उनसे कहा कि आप मंदिर जा रही हैं. आपके साथ घटना होने वाली है.
इतने में दूसरा व्यक्ति आया और वह उन्हें मंदिर जाने से पूर्व अपने हाथ में पहने कंगन और कान के टॉप्स खोलकर हैंड बैग में रख लेने को कहा. श्रीमती जैन उन्हें अनसुना कर आगे बढ़ने लगी. तभी दूसरे व्यक्ति ने उन्हें अपने पास पैसे नहीं होने की बात कहते हुए 10 रुपये का इलायची दाना लाने का आग्रह किया.
श्रीमती जैन अपराधियों के झांसे में आ गयी और बगल की दुकान से इलायची दाना खरीद कर उसे दे दिया. इतने में पहले व्यक्ति ने उनके हाथ में कुछ रुपये कुछ देर के लिए रखने के लिए दिया. इस दौरान दोनों व्यक्ति उन्हें लगातार कंगन व टॉप्स खोलकर बैग में रखने के लिए बोलते रहे. अंतत: उन्होंने कंगन व टॉप्स खोलकर बैग में रख लिया.
कुछ देर के बाद जब श्रीमती जैन उन्हें रुपये वापस करने लगी तो उन्हें फूंक मार कर देने को कहा. श्रीमती जैन ने रुपयों में फूंक मारी और उसे वापस दे दिया. रुपयों में फूंक मारने के बाद वह कुछ देर के लिए अपना सुध-बुध खो गयी. इस दौरान अपराधी उनके हाथ से बैग लेकर भाग गये. कुछ देर बाद ही उन्हें होश आया तो वह अपना बैग खोजने लगी और उन्हें ठगे जाने का एहसास हुआ.
उन्होंने तुरंत आसपास के लोगों के साथ अपराधियों की तलाश शुरू की, लेकिन अपराधी फरार हो चुके थे. उन्होंने बताया कि 37 ग्राम के सोने के कंगन व टॉप्स थे, जिसकी कीमत करीब पौने दो लाख रुपये है. घटना के बाद महिला अपने घर गयी और पति श्याम कुमार जैन को जानकारी दी. श्री जैन ने घटना को लेकर लिखित आवेदन चास पुलिस को दिया है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की तलाश में लगी है.
Post Credit :- www.prabhatkhabar.com
Date :- 2023-03-18 18:16:56