दुबई में काम करते थे दोनों,आरोपी जालंधर का रहने वाला: प्रेम जाल में फंसा लाखों ठगे फिर शादी से मुकरा युवक, युवती ने की खुदकुशी Newshindi247

दुबई में काम करते थे दोनों,आरोपी जालंधर का रहने वाला: प्रेम जाल में फंसा लाखों ठगे फिर शादी से मुकरा युवक, युवती ने की खुदकुशी Letest Hindi News
अमृतसरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
दुबई में प्रेम जाल में फंसाकर लाखों रुपए ठगकर और शारीरिक शोषण करने के बाद युवक शादी से मुकर गया तो युवती ने अमृतसर के एक होटल में सुसाइड कर लिया। मृतका की पहचान रेशल मैथ्यू निवासी लखनऊ उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। मृतका की मां के बयानों के आधार पर पुलिस ने आरोपी गुरमिंदर सिंह सहित 3 लोगों के खिलाफ धारा 306 के तहत केस दर्ज किया है।
लड़की की मां रीटा ने यह भी बताया कि लड़की काे दुबई में 2 साल 3 महीने से एक माेबाइल शाॅप में काम करती थी और गुरमिंदर सिंह निवासी जालंधर भी दुबई में सिक्याेरिटी गार्ड की नाैकरी करता है। वहीं गुरमिंदर ने उनकी लड़की काे प्रेम जाल में फसाया। युवक का पिता भी दुबई में ही काम करता है और लड़की से वह भी मिल चुका है। नवंबर में गुरमिंदर घर जालंधर वापस आ गया और युवती काे बिना बताए ही 3 फरवरी काे किसी दूसरी लड़की के साथ शादी कर ली।
जिसका पता चलते युवती अमृतसर आई और श्री अकाल तख्त साहिब में इंसाफ की गुहार लगाई। तभी से युवती अमृतसर में ही रह रही थी। 3 मार्च काे जब दाेनाें के बीच कमेटी बातचीत करवा रही थी ताे युवती वहां से उठकर चली गई और हाेटल में पंखे से फंदा लगाकर कर आत्महत्या ली।
युवक ने दुबई से लौटकर दूसरी लड़की से रचा ली चुपचाप शादी
जब गुरमिंदर सिंह ने शादी से मना किया और दुबई से लौटकर दूसरी लड़की से चुपचाप शादी रचा ली ताे रेशल मैथ्यू ने दुबई से श्री अकाल तख्त साहिब में शिकायत देकर इंसाफ की मांग की। 3 मार्च काे युवती दुबई से अमृतसर आई और श्री अकाल तख्त साहिब के सदस्याें ने युवती और युवक परिवार काे आमने-सामने बिठाकर बातचीत करवाई। बातचीत दाैरान कुछ ऐसा हुआ कि युवती वहां से चली गई। बाहर आकर युवती काे लड़के और उसके परिवार ने कुछ ऐसा कहा कि वह राेते हुए हाेटल के कमरे में पहुंची। जहां उसने सुसाइड कर लिया।
दुबई में युवक को दिए लाखाें रुपए के सबूत कमेटी काे साैंपे
अकाल तख्त साहिब द्वारा बनाई कमेटी की सदस्य रूप काैर संधू ने बताया कि युवती काे आश्वासन दिया कि तुम्हें इंसाफ दिलाया जाएगा। मगर 4 मार्च काे पता चला कि युवती ने आत्महत्या कर ली है। रूप काैर संधू ने कहा कि लड़की जाे युवक काे दुबई में पैसे भेजती थी और इंडिया आने पर भी लड़के काे जाे पैसे भेजे गए हैं उसकी टांजेक्शन लाखाें में उनके पास माैजूद है। वहीं, थाना काेतवाली के प्रभारी जोगा सिंह ने बताया कि मृतका की मां के बयानों पर आरोपी गुरमिंदर िसंह और इसके पिता गुरमेल िसंह, मां रविंदर काैर निवासी गांव कुकड़ जिला जालंधर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-15 22:53:41