दुकान का ताला तोड़कर नकदी-सामान चुराया: फ्रूटी-सॉफ्ट ड्रिंक्स भी पीया, तीन अन्य दुकानों के ताले तोड़ने का किया प्रयास Newshindi247

दुकान का ताला तोड़कर नकदी-सामान चुराया: फ्रूटी-सॉफ्ट ड्रिंक्स भी पीया, तीन अन्य दुकानों के ताले तोड़ने का किया प्रयास Letest Hindi News
अजमेर44 मिनट पहले
वारदात की जानकारी देता दुकान मालिक।
अजमेर के आदर्श नगर थाना क्षेत्र में नारीशाला चौराहा पर जनरल स्टोर को चोरों ने निशाना बनाया। चोरों ने ताले तोड़कर दुकान में रखी नकदी व सामान चुरा लिया। चोरों ने यहा दुकान से फ्रूटी व सॉफ्ट ड्रिंक्स भी पी। पास ही स्थित तीन अन्य दुकानों के ताले तोड़कर वारदात का प्रयास किया लेकिन असफल रहे। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
चोरी की घटना के बाद मौजूद लोग।
दुकान मालिक निर्मल कुमार ने बताया कि रात में ताला लगाकर घर गया था। सुबह पास ही में स्थित डेयरी संचालक ने फोन करके दुकान के ताले टूटने एवं शटर खुला होने की जानकारी दी। जब मौके पर पहुंचा तो देखा कि शटर खुला है और सामान भी अस्त-व्यस्त है। सामान की तलाशी ली तो गले में रखी करीब 900 रुपए नकद व सिगरेट के पैकेट सहित अन्य सामान गायब मिला। चोरों ने यहा फ्रूटी व सॉफ्ट ड्रिंक्स भी पी। पूर्व में क्षेत्र में चाय की थड़ी पर भी चोरी की वारदात हुई थी। चोरों ने पास ही में स्थित तीन अन्य दुकान को भी निशाना बनाने का प्रयास किया लेकिन दुकान का ताला नहीं टूटने पर वे असफल रहे। पीड़ित की शिकायत पर आदर्श नगर थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पढें ये खबर भी…
एडमिट कार्ड नहीं दिया, 12वीं के स्टूडेंट ने जहर पिया:घरवाले बोले- प्रिंसिपल ने कहा था साल के आखिर में सबक सिखाएगी

12वीं बोर्ड परीक्षा का एडमिट कार्ड नहीं दिया तो स्टूडेंट ने जहर पी लिया। तबीयत बिगड़ने पर घरवाले युवक को हॉस्पिटल ले गए। युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। मामला अजमेर के गंज इलाके का शनिवार का है। नागफणी क्षेत्र निवासी दीपक बोहरा (18) रामनगर स्थित सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 12वीं कक्षा में पढ़ता है। पूरी खबर पढ़ने के लिए करें क्लिक
Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-19 10:57:43