भागलपुर अजमेर शरीफ एक्सप्रेस का टूटा पेंटो: अचानक आई खराबी से यात्रियों में मची अफरातफरी, 2 घंटे परिचालन बाधित Newshindi247

भागलपुर अजमेर शरीफ एक्सप्रेस का टूटा पेंटो: अचानक आई खराबी से यात्रियों में मची अफरातफरी, 2 घंटे परिचालन बाधित Letest Hindi News

  • Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • Bhagalpur
  • Broken Panto Of Bhagalpur Ajmer Sharif Express, Passengers Panic Due To Sudden Fault, Operation Interrupted For 2 Hours

भागलपुर31 मिनट पहले

ट्रेन से उतरे यात्री।

भागलपुर जमालपुर रेलखंड पर अजमेर शरीफ ट्रेन के इंजन में अचानक से खराबी आ गयी। जिससे कई ट्रेन बाधित हो गई। ट्रेन में अचानक से खराबी आने के कारण यात्रियों में अफरातफरी का माहौल बन गया। यात्री ने बताया कि ट्रेन में अचानक से आवाज हुई, जिससे हमलोग डर गए थे। लेकिन थोड़ी दूर जाने के बाद ट्रेन खुद रुक गई। मुस्मिल हाई स्कूल के समीप अजमेर शरीफ साप्ताहिक एक्सप्रेस का पेंटोग्राफ का हिस्सा टूट गया।

दो घण्टे के बाद रूट को किया गया चालू

करीब दो घण्टे के कड़ी मशक्कत के बाद कर्मियों ने आकर उसे ठीक किया। करीब दो घण्टे में पैंटोग्राफ( टोंटा) को ठीक किया गया। इस दौरान जमालपुर रेलखंड पर दो घण्टे रेल सेवा बाधित रही। इस दौरान रेलवे स्टेशन पर गरीब रथ , जनसेवा एक्सप्रेस व लोकल ट्रेन दो घण्टे देरी से खुली। बताया जा रहा है कि 1 बजकर 10 मिनट पर भागलपुर स्टेशन से भागलपुर अजमेरशरीफ एक्सप्रेस खुली थी। करीब 1 किलोमीटर दूर आगे बढ़ते ही, पैंटोग्राफ का हिस्सा टूट गया। गनीमत रही कि किसी भी यात्रियो को कोई नुकसान नहीं हुआ। 2 बजकर 55 मिनट पर ट्रेन को रवाना किया गया।

स्टेशन से खुलने के समय भी आई थी खराबी

बताया जा रहा है कि स्टेशन से अजमेर शरीफ खुलते ही खराबी आयी थी, लेकिन उसे तुरंत ठीक कर दिया गया था। पुनः कुछ दूर आगे आते ही उसमें खराबी आ गई। ठीक करने बाद ट्रेन के परिचालन को शुरू किया गया।

खबरें और भी हैं…

Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-16 11:58:19

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed