‘चला बुलडोजर, PTI कार्यकर्ताओं पर बरसी लाठियां’, कुछ यूं इमरान खान के घर में घुसी लाहौर पुलिस, देखें वीडियो Newshindi247

‘चला बुलडोजर, PTI कार्यकर्ताओं पर बरसी लाठियां’, कुछ यूं इमरान खान के घर में घुसी लाहौर पुलिस, देखें वीडियो Letest Hindi News
भ्रष्टाचार के एक मामले की सुनवाई के लिए पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के इस्लामाबाद रवाना होने के बाद 10,000 से अधिक पुलिसकर्मियों ने उनके यहां जमान पार्क स्थित आवास में एक बड़ा अभियान चला दिया जिसका वीडियो सामने आया है. इमरान खान की पार्टी के कई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मियों ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के प्रमुख के आवास के प्रवेश द्वार से अवरोधक हटाने का काम किया और उन सभी शिविरों को ढहा दिया, जो पीटीआई कार्यकर्ताओं ने अपने नेता की रक्षा के लिए बनाये थे.
पुलिस की कार्रवाई का वीडियो सामने आया है जिसमें नजर आ रहा है कि पुलिस पीटीआई के कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज कर रही है. इमरान खान के आवास पर चल रहे बुलडोजर को वीडियो में साफ देखा जा सकता है. ऐसा बताया जा रहा है कि पुलिस के द्वारा चलाये जा रहे इस अभियान के दौरान करीब 10 कार्यकर्ता घायल हुए और 30 से अधिक कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि पुलिस इमरान खान के आवास में प्रवेश करने के बाद पीटीआई कार्यकर्ताओं को पीट रही है.
आवास में इमरान की पत्नी बुशरा बीबी भी मौजूद
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का दावा है कि उनके आवास में उनकी पत्नी बुशरा बीबी भी मौजूद हैं. इस पुलिसिया कार्रवाई पर पंजाब की कार्यवाहक सरकार में सूचना मंत्री आमिर मीर ने मीडिया से बात की और बताया कि जमान पार्क इलाके को खाली कराने के लिए पुलिस अभियान शुरू किया गया है. जमान पार्क प्रवेश के लिए खतरनाक क्षेत्र बन गया था. पंजाब पुलिस के 10,000 जवान ने इसे खाली कराने के अभियान को चलाया.

इमरान खान ने क्या कहा
इधर मीडिया को जारी एक संदेश में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि मैं 15 मिनट से [न्यायिक परिसर] के दरवाजे के बाहर इंतजार कर रहा हूं और प्रवेश करने का पूरा प्रयास कर रहा हूं, लेकिन उन्होंने आंसूगैस के गोले छोड़े और पुलिस बल का प्रयोग किया. ऐसा लगता है कि वे नहीं चाहते कि मैं नहीं चाहता कि मैं यहां तक पहुंचूं. अपदस्थ प्रधानमंत्री ने पुलिस के अभियान की निंदा करते हुए ट्वीट किया. उन्होंने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि (मेरे तोशाखाना मामले की सुनवाई के लिए इस्लामाबाद रवाना होते ही) पंजाब पुलिस ने जमान पार्क स्थित मेरे आवास में हमला किया, जहां बुशरा बेगम अकेली हैं.
یہ تحریک انصاف کا سیاسی دفتر نہیں، سابق وزیراعظم عمران خان کی ذاتی رہائش گاہ ہے۔ جہاں صرف ان کی زوجہ موجود ہیں۔
عدالتی احکامات کے باوجود ڈنڈوں کرینوں سے گھر پر دھاوا، گیت توڑا گیا اور آپریشن جاری ہے۔ پاکستان میں جمہوریت باقاعدہ معطل ہے۔#PakistanUnderFascism | #ZamanPark pic.twitter.com/oZcZuLZSrX— PTI Scientist (@PTI_Scientist) March 18, 2023
जानें मामला
आपको बता दें कि खान उपहार खरीदने को लेकर विवादों में रहे हैं, जिसमें एक महंगी कलाई घड़ी भी शामिल है, जिसे उन्होंने तोशाखाना से रियायती कीमत पर खरीदा और फिर बेचकर लाभ कमाया. साल 1974 में स्थापित तोशाखाना कैबिनेट प्रभाग के प्रशासनिक नियंत्रण के तहत एक विभाग है. तोशाखाना में पाकिस्तानी शासकों, सांसदों, नौकरशाहों और अधिकारियों को अन्य देशों की सरकारों, राज्यों के प्रमुखों और विदेशी गणमान्य व्यक्तियों से मिले कीमती उपहारों को संगृहीत किया जाता है. बिक्री का विवरण साझा नहीं करने के कारण पिछले साल अक्टूबर में पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने इमरान खान को अयोग्य घोषित कर दिया था.
भाषा इनपुट के साथ
Post Credit :- www.prabhatkhabar.com
Date :- 2023-03-18 12:22:28