Jammu Kashmir: पुलवामा में पलटी बस, 4 लोगों की मौत 28 घायल Newshindi247

Jammu Kashmir: पुलवामा में पलटी बस, 4 लोगों की मौत 28 घायल Letest Hindi News
Jammu Kashmir Bus Accident: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में आज सुबह एक बस के पलट जाने से उसमें सवार चार यात्रियों की मौत हो गई और 28 अन्य घायल हो गए. अधिकारियों ने इस घटना की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के बारसू इलाके में श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर बस चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया, जिससे वह पलट गई. अधिकारियों के मुताबिक, हादसे में मारे गए चारों यात्री बिहार के रहने वाले थे. उन्होंने बताया कि दुर्घटना में घायल 28 में से 23 यात्रियों को इलाज के लिए अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. अधिकारियों ने कहा कि फिलहाल हादसे के संबंध में और जानकारी नहीं मिल पाई है.
नेशनल हाईवे पर हुआ हादसा
जम्मू कश्मीर पुलिस अधिकारी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि- आज सुबह अवंतीपोरा के गोरीपोरा इलाके में नेशनल हाइवे पर बस पलट गई है. बस पलटने की वजह से कई यात्रियों को गंभी चोटें भी आईं हैं. अधिकारियों ने बताया कि तीन घायलों ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया जबकि, एक अन्य ने पंपोर के अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ा. इस बस हादसे में अभी भी कई घायलों की स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है.
मरने वाले चारों बिहार के
इस बस हादसे में मारे जाने वालों में से बिहार के रहने वाले भी मौजूद हैं. मरने वालों की पहचान नसरुद्दीन अंसारी निवासी खैरावा टोला पकड़ी हरदीतेरा पश्चिमी चंपारण, राज करण दास निवासी गोबिंदपुर किशनगंज, सलीम अली निवासी हकीमनगर चिल्हापारा और कैसर आलम निवासी बीरनगर शरीफनगर बारसोईखाट के रूप में हुई है. (भाषा इनपुट के साथ)
Post Credit :- www.prabhatkhabar.com
Date :- 2023-03-18 06:42:35