सोलन जोगिन्द्रा बैंक पर कब्जे को जोड़-तोड़: बैठक से पहले चेयरमैन का इस्तीफा; 4 मनोनीत निदेशकों ने ली शपथ, 2 का विरोध भी हुआ Newshindi247

सोलन जोगिन्द्रा बैंक पर कब्जे को जोड़-तोड़: बैठक से पहले चेयरमैन का इस्तीफा; 4 मनोनीत निदेशकों ने ली शपथ, 2 का विरोध भी हुआ Letest Hindi News
सोलन21 मिनट पहले
हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के जोगिन्द्रा सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैक पर कब्जे को लेकर जोड़-तोड़ शुरू हो गया है। बुधवार को सरकार की ओर से मनोनीत निदेशकों को शपथ दिलाई गई, लेकिन 4 निर्वाचित निदेशकों ने 2 मनोनीत निदेशकों के मनोनयन का विरोध करते हुए कार्यक्राम का बहिष्कार किया। विरोध करने वाले निदेशकों में 3 भाजपा समर्थित और 1 कांग्रेस समर्थित निदेशक हैं। इसमें एक सदस्य कांग्रेस समर्थित संजीव कौशल भी शामिल हैं।
बैठक से पहले चेयरमैन का इस्तीफा
बुधवार को हुई BOD (बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स) की बैठक में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा से पहले ही बैंक के भाजपा समर्थित चेयरमैन योगेश कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। योगेश कुमार ने कहा कि नियमों को ताक पर रखकर प्रदेश सरकार अपने मित्रों को एडजस्ट कर रही है। इसी के तहत पांवटा साहिब के एक व्यक्ति को बैंक में निदेशक के तौर पर मनोनीत किया गया।
जितेंद्र कुमार को जनरल कैटेगरी का होने के बावजूद RCS की ओर से मनोनीत किया गया है। जिले से बाहर का व्यक्ति मनोनीत नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि हमने नियमों के तहत मनोनयन का विरोध किया है। जरूरत हुई तो कोर्ट का दवाजा भी खटखटाया जाएगा। कांग्रेस समर्थित निदेशक संजीव कौशल ने कहा कि 2 निदेशकों का मनोनयन गलत हुआ है। वे सरकार के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन बैंक के साथ होने के कारण इसका विरोध कर रहे हैं।
इन निदेशकों ने ली शपथ
बुधवार को सरकार की ओर से मनोनीत मुकेश शर्मा, हजूरा सिंह, जितेंद्र कुमार और असगर अली ने शपथ ली। बैठक में शपथ के साथ चेयरमैन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर भी चर्चा होनी थी, लेकिन भाजपा समर्थित योगेश कुमार ने इससे पहले ही चेयरमैन पद से अपना इस्तीफा दे दिया। अब चेयरमैन को लेकर जोड़-तोड़ हो रही है। कांग्रेस समर्थित निदेशक का चेयरमैन बनना करीबन तय है। इसमें मुकेश शर्मा का नाम सबसे आगे चल रहा है। सीधे सरकार की ओर से भी चेयरमैन की नियुक्ति हो सकती है।
Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-15 10:10:41