करियर कॉन्क्लेव-2023: संत कोलंबा कॉलेज में छात्रों को ग्रेजुएशन के बाद के प्रोफेशनल कोर्स की मिली विस्तृत जानकारी Newshindi247

करियर कॉन्क्लेव-2023: संत कोलंबा कॉलेज में छात्रों को ग्रेजुएशन के बाद के प्रोफेशनल कोर्स की मिली विस्तृत जानकारी Letest Hindi News

हजारीबाग12 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

संत कोलम्बा कॉलेज हजारीबाग में करियर वे और कॉलेज के प्लेसमेंट सेल के संयुक्त तत्वावधान में कॅरियर कॉन्क्लेव-2023 (कॅरियर मेला) आयोजित किया गया। कॉलेज और यूनिवर्सिटी से आए लोगों को कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विमल रेवन और कॅरियर काउंसलिंग एंड प्लेसमेंट सेल के कोऑर्डिनेटर डॉ बालेश्वर यादव ने बुके देकर स्वागत किया।

रजिस्ट्रेशन का दायित्व संत कोलंबा बीसीए डिपार्टमेंट सेमेस्टर 5 के विद्यार्थियों ने बखूबी निभाया। विद्यार्थियों के अनुसार 2500 से अधिक रजिस्ट्रेशन किए गए। सभी विद्यार्थियों का एक-एक कर काउंसिलिंग की गई। ग्रुप डिस्कशन अनमोल डाटा सभागार में किया गया। 2023 में स्नातक की परीक्षा पास करने वाले छात्र-छात्राओं के करियर निर्माण के लिए विभिन्न टेक्निकल और प्रोफेशनल कॉलेज और यूनिवर्सिटी ने अपना स्टॉल लगाया था। ग्रेजुएशन के बाद के प्रोफेशनल पाठ्यक्रम में नामांकन के लिए विद्यार्थियों को काउंसलिंग करते हुए नामांकन के लिए प्रेरित किया गया।

प्रवेश परीक्षा स्कॉलरशिप और आरक्षित कोटे के विद्यार्थियों को सरकार की ओर से शिक्षा पूरा करने के लिए दिए जाने वाले आर्थिक सुविधाओं की भी जानकारी दी गई। कॅरियर मेला में मेजबान संत कोलंबा महाविद्यालय के साथ अन्नदा कॉलेज हजारीबाग मार्खम कॉलेज हजारीबाग और केबी महिला महाविद्यालय के प्रोफेशनल पाठ्यक्रम के विद्यार्थी शामिल थे।

मेले में देश के विभिन्न क्षेत्रों से आए 15 से अधिक कॉलेज व यूनिवर्सिटी के विशेषज्ञ पहुंचे थे। मेले में ऑन स्पॉट एडमिशन की सुविधा के साथ स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड और एजुकेशन लोन की जानकारी भी दी गई। इन्होंने लगाया था स्टॉल : पाइलान ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशन्स कोलकाता, आईएसबीएम कोलकाता, पीआईबी एम पुणे, लेक्सिकन पुणे, आईआईबीएस बैंगलोर, अलायंस यूनिवर्सिटी बैंगलोर, आईएमएडीई बैंगलोर, गुरुनानक यूनिवर्सिटी हैदराबाद, जीएनआई ओटी नॉएडा, आईएमएम नई दिल्ली, एपीजे स्कूल ऑफ मास कम्युनिकेशन नई दिल्ली, स्पर्श ग्लोबल बिजनेस स्कूल नॉएडा, करियर बे हजारीबाग के स्टाल शामिल थे।

करियर बे, हजारीबाग के निदेशक अजीत कुमार ने बताया कि आयोजन से संत कोलंबस कॉलेज हजारीबाग के बच्चे देश के बेहतर संस्थानों में नामांकन स्कॉलरशिप और अन्य सुविधाओं से परिचित हुए। आयोजन में संत कोलंबा के कैरियर एंड प्लेसमेंट सेल के सभी शिक्षक शामिल थे। संचालन डॉ भुनेश्वर महतो और धन्यवाद ज्ञापन डॉ बालेश्वर यादव ने किया।

खबरें और भी हैं…

Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-17 22:30:00

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed