अतीक के बेटों के लापता होने का मामला: CJM कोर्ट ने पुलिस की सील बंद रिपोर्ट लौटाई; कहा- दोबारा स्पष्ट रिपोर्ट दाखिल करें Newshindi247

अतीक के बेटों के लापता होने का मामला: CJM कोर्ट ने पुलिस की सील बंद रिपोर्ट लौटाई; कहा- दोबारा स्पष्ट रिपोर्ट दाखिल करें Letest Hindi News

प्रयागराजएक मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

माफिया अतीक अहमद के नाबालिग बेटों एजम और अबान को लेकर बुधवार को प्रयागराज के सीजेएम कोर्ट में सुनवाई हुई। धूमनगंज पुलिस ने जो सील बंद रिपोर्ट कोर्ट में पेश की। उसे अदालत ने लौटा दिया है। आदेश दिया कि दोबारा स्पष्ट रिपोर्ट दाखिल की जाए।

उमेश पाल की 24 फरवरी को अतीक अहमद के इशारे पर हत्या कर दी गई थी।

उमेश पाल की 24 फरवरी को अतीक अहमद के इशारे पर हत्या कर दी गई थी।

उमेश पाल हत्याकांड के बाद लापता हो गए थे दो बेटे

राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल शूटआउट कांड के मामले में नाबालिग बेटों एजम और अबान को पुलिस ने 24 फरवरी को ही अतीक के चकिया वाले घर से उठा लिया था। इस पर अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन ने 27 फरवरी काे सीजेएम कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी।

कहा था कि पुलिस नहीं बता रही है कि उसके नाबालिग बच्चों को कहां रखा गया है। जिला न्यायालय में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के यहां सुनवाई हुई। अदालत ने धूमनगंज पुलिस से रिपोर्ट मांगी थी। पहले तो धूमनगंज पुलिस ने रिपोर्ट में कहा था कि न तो हमने अतीक के बच्चों एजम और अबान को हिरासत में रखा है और न ही गिरफ्तार किया है।

शाइस्ता परवीन ने पुलिस पर अवैध रूप से अपने बच्चों को हिरासत में रखने का आरोप लगाया गया था।

शाइस्ता परवीन ने पुलिस पर अवैध रूप से अपने बच्चों को हिरासत में रखने का आरोप लगाया गया था।

कोर्ट ने नाराजगी जाहिर की

इस पर कोर्ट ने दोबारा विस्तृत रिपोर्ट मांगी। बाद में पुलिस ने कहा था कि दोनों नाबालिग बच्चे खुल्दाबाद में लावारिश हालत में घूमते मिले थे। जिन्हें बाल सुधार गृह में रखा गया है। हालांकि जिला प्रोबेशन अधिकारी पंकज मिश्रा ने कहा था कि बाल सुधार गृह में अतीक के बेटे नहीं रखे गए हैं।

कोर्ट ने धूमनगंज थानाध्यक्ष को अस्पष्ट रिपोर्ट होने का हवाला देकर लौटा दिया है। दो दिन पहले हुई सुनवाई में पुलिस ने सीलबंद रिपोर्ट दो दिन बाद खोलने का निवेदन किया था। कोर्ट ने इस मामले में पुलिस की कार्यप्रणाली पर सख्त नाराजगी जाहिर की है।

खबरें और भी हैं…

Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-15 11:30:16

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed