आरटीई का मामला: निजी स्कूलों के कक्षा एक में 25 फीसदी सीट पर केवल कमजाेर और अलाभकारी बच्चों के नामांकन को नहीं चिपका रहे इश्तेहार Newshindi247

आरटीई का मामला: निजी स्कूलों के कक्षा एक में 25 फीसदी सीट पर केवल कमजाेर और अलाभकारी बच्चों के नामांकन को नहीं चिपका रहे इश्तेहार Letest Hindi News

  • Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • Sitamarhi
  • Advertisements Are Not Sticking To Enrollment Of Only Weak And Unprofitable Children On 25% Seats In Class One Of Private Schools

सीतामढ़ी19 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • डीपीओ ने निजी स्कूलों में बच्चों के नामांकन को लेकर जारी किया सख्त निर्देश

शिक्षा के अधिकार के तहत जिले में संचालित प्रस्वीकृति प्राप्त निजी स्कूलों के कक्षा 1 में 25 फीसदी सीटों पर केवल कमजोर व अलाभकारी बच्चों का ही नामांकन किया जाएगा। इसे लेकर सीटों के आलोक में निजी स्कूल संचालकों को जगह जगह इश्तेहार चिपकाने का निर्देश दिया गया था। ताकि कमजोर व अलाभकारी बच्चों एवं अभिभावकों को लाभान्वित किया जा सके। इसके लिए अंतिम तिथि 11 मार्च निर्धारित की गई। लेकिन डीपीओ के निर्देश के बाद भी निजी स्कूल संचालकों द्वारा इसका अनुपालन नहीं किया जा रहा है। सख्ती के बाद मात्र एक दर्जन स्कूलांे द्वारा इसका अनुपालन किया गया है। ऐसे में डीपीओ सुभाष कुमार ने सख्त निर्देश जारी करते हुए कहा है कि कमजोर व अलाभकारी बच्चांे के नामांकन को लेकर बीईओ के माध्यम से इश्तेहार चिपकाने एवं नामांकन की प्रक्रिया शुरू करने संबंधी रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा है।

कमजोर वर्ग के बच्चों को निजी स्कूल में नि:शुल्क मिलेगी किताब व पोशाक

आर्या प्रिपेटरी में मात्र 6 आवेदन मिले
संभाग प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि आदेश अनुपालन को लेकर सख्ती बरती जा रही है। आर्या प्रिपेटरी ने इश्तेहार चिपकाने के साथ कक्षा एक में रिक्त 8 सीटों के विरुद्ध 6 आवेदन प्राप्त किए जाने की सूचना उपलब्ध कराई है। कहा है कि अन्य स्कूलों द्वारा भी इसका अनुपालन नहीं किया जाता है तो उनकी प्रस्वीकृति रद कर दी जाएगी। कहा कि 25 फीसदी सीटों पर केवल कमजोर व अलाभकारी बच्चों का नामांकन काे लेकर आवेदन प्राप्त करने के लिए सूचना का प्रकाशन करेंगे। प्राप्त आवेदन के आलोक में बच्चों का नामांकन बगैर किसी साक्षात्कार लिए ही करेंगे। निर्धारित सीट से अधिक आवेदन प्राप्त होने पर लॉटरी के माध्यम से आवेदन का चयन कर बच्चों का नामांकन किया जाएगा।

सीट से अधिक आवेदन पर निकाली जाएगी लॉटरी

निर्धारित सीट से अधिक आवेदन प्राप्त हाेने पर लॉटरी से छात्रों का चयन किया जाएगा। इसकी पूर्व सूचना डीपीओ कार्यालय को देनी होगी। जबकि कम आवेदन पर सभी छात्रों का नामांकन किया जाएगा और शेष सीट रिक्त ही रहेगी। इन बच्चांे के नामांकन को लेकर कोई स्क्रीनिंग प्रक्रिया नहीं अपनायी जाएगी। इसमें कोताही बरतने वाले स्क्ूल संचालकों को चिह्नित कर कार्रवाई की जाएगी।

नामांकन को लेकर जारी किया गया है शिड्यूल ​​​​​​​

जिला कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा जारी शिड्यूल के अनुसार निजी स्कूलों में कक्षा 1 में नामांकन के लिए सीटों का निर्धारण 10 मार्च तक अनिवार्य रूप से कराना था। इसके बाद 11 मार्च को सूचना का प्रकाशन कराना था। आवेदन प्राप्त करने के लिए 15 से 20 मार्च तक की तिथि निर्धारित की गई है। बच्चों का चयन 23 मार्च को एवं नामांकन 25 मार्च तक किया जाएगा। लेकिन किसी भी सूचना को सार्वजनिक नहीं किया गया। इससे कई सवाल खड़े होते हैं।

खबरें और भी हैं…

Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-15 23:11:16

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed