करनाल में चार में दुकानों चोरी: कैश व बैटरियां चोरी, वारदात CCTV में कैद Newshindi247

करनाल में चार में दुकानों चोरी: कैश व बैटरियां चोरी, वारदात CCTV में कैद Letest Hindi News
करनाल7 मिनट पहले
CCTV में कैद आरोपी की तस्वीर।
हरियाणा के जिले करनाल के नेशनल हाईवे तरावड़ी पर चार दुकानों के ताले तोड़कर कैश व बैटरियां चोरी करने का मामला सामने आया है। चोरी की यह वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
गल्ले को तोड़कर कैश चोरी करते चोर।
जानकारी देते हुए पीड़ित दुकानादर दीपक ने बताया कि वह रात को अपनी दुकानों को अच्छे से बंद करके गए थे। अल सुबह करीब 4 बजे दो चोर अल्टो गाड़ी में आते है चार दुकानों के रॉड से ताले तोड़कर उनसे बैटरियां व 5 हजार रुपए कैश लेकर फरार हो जाते है। चोरी की यह वारादात CCTV कैमरे मे कैद हो गई।

रॉड से दुकानों के ताले तोड़ता आरोपी।
एक आरोपी ने की चोरी दूसरे देता रहा बाहर पहरा
CCTV कैमरे में कैद तस्वीरो में साफ देखा जा सकता है कि अल सुबह करीब 4 बजे एक ऑल्टो गाड़ी दुकानों के आगे रूकती है। उसके बाद गाड़ी से दो चोर उतरते है। आसपास देखने के बाद एक आरोपी हाईवे तरफ जाकर खड़ा हो जाता है और पहरा देने लगाता है। वहीं दूसरा आरोपी गाड़ी से लोहे की रॉड लेकर आता है। एक के बाद एक चारों दुकानों के ताले तोड़ कर चारों दुकानों से बैटरियां व गल्ला तोड़कर कैश लेकर वहां से फरार हो जाते है। इस दौरान चोर करीब 30 मिनट तक दुकान के अंदर रहा।

CCTV में कैद तस्वीरों में बैटरियां लेकर जाता आरोपी।
पुलिस कर रही आरोपियों की तलाश
तरावड़ी थाना के SHO संदीप कुमार ने बताया पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। CCTV कैमरे में एक आरोपी तस्वीर बिल्कुल साफ आ रही है। जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगें।
Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-15 07:24:43