सोशल मीडिया पर बिजनेस के नाम से की ठगी: साइबर थाने में दर्ज हुए दो मामले, मार्केटिंग के नाम पर ऐंठ लिए रुपए Newshindi247

सोशल मीडिया पर बिजनेस के नाम से की ठगी: साइबर थाने में दर्ज हुए दो मामले, मार्केटिंग के नाम पर ऐंठ लिए रुपए Letest Hindi News

चित्तौड़गढ़एक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

आजकल जबकि पूरी दुनिया सिर्फ एक स्मार्टफोन पर टिक गई है। स्मार्टफोन से जुड़ते ही लोग सोशल मीडिया से भी जोड़ने लग जाते हैं। आजकल सोशल मीडिया पर ही सब चीज खरीदने और बेचने को मिल जाती है। लोग अपना बिजनेस भी सोशल मीडिया के जरिए करने लग गए हैं। इसी का फायदा उठाकर कई तरह से ठगी की जा रही है। चित्तौड़गढ़ में फिर से दो मामले ऐसे आए जहां सोशल मीडिया पर व्यापार करने के नाम से लाखों की ठगी कर ली। इनमें से एक मामले में पुलिस के साथ ही ठगी हुई है।

अमेजॉन कस्टमर सर्विस के जरिए डिजिटल मार्केटिंग का दिया झांसा

सायबर थाने से ओंकार सिंह ने बताया कि पुलिस वायरलेस पर ड्यूटी दे रहे ASI सीकर हाल चित्तौड़गढ़ निवासी सुशील कुमार पुत्र घासीराम बलाई ने सायबर थाने में एक रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट में बताया कि उनकी फेसबुक अकाउंट प्रिया सोनी नाम से फ्रेंडशिप रिक्वेस्ट आई थी। सुशील कुमार प्रिया सोनी को अपने परिचित मानते हुए रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट कर लिया। एक दिन चैटिंग के दौरान प्रिया सोनी ने ऑनलाइन बिजनेस के बारे में पीड़ित को बताया और कहा कि दोनों साथ में मिलकर डिजिटल मार्केटिंग करेंगे। आरोपी ने टेलीग्राम पर पीड़ित को एक लिंक भेजा और उसके जरिए अमेज़न कस्टमर सर्विस के ग्रुप में जुड़वाया। वहां ऑनलाइन मार्केटिंग के जरिए प्रोडक्ट प्रोसेसिंग करने के बदले में कमीशन देने का झांसा दिया गया। अलग-अलग प्रोडक्ट को प्रोसेसिंग करने का दबाव बनाया गया। पीड़ित ने अलग-अलग प्रोडक्ट के प्रोसेसिंग के दौरान अलग-अलग अकाउंट में रुपए ट्रांसफर किए। उसके बदले में कुछ प्रोडक्ट के कमीशन भी दिए गए, जिस पर पीड़ित को भरोसा हुआ। इसके बाद प्रोडक्ट प्रोसेसिंग के नाम से एक लाख 93 हजार 734 रुपए ठग लिए और बदले में कोई कमीशन भी नहीं दिया गया।

फेसबुक पर पसंद आया जनरेटर सेट, माल पहुंचने से पहले ही दे दिए रुपए

व्यापारी प्रतापनगर निवासी अयूब खान पुत्र मोहम्मद यूसुफ खान ने भी एक रिपोर्ट दर्ज करवाई। रिपोर्ट में बताया कि बिजनेस अधिकतर मोबाइल के जरिए ही होता है। व्यापारी अयूब खान डीजी जनरेटर सेट लगाने का कार्य करता है। उसके पास एक डीसी जनरेटर सेट लगाने का आर्डर मिला था। उसने कुछ दिन पहले ही फेसबुक पर एक एड देखा। उसमें पीड़ित को वह सेट पसंद आ गया। उसमें दिए मोबाइल नंबर पर कॉल किया तो आरोपी ने व्हाट्सएप पर मैसेज करने की बात कही। पीड़ित अयूब खान ने आरोपी द्वारा भेजे गए फोटो वसंकर रेट 5 लाख 20 हजार रुपए में फाइनल की। एडवांस के रूप में आरोपी ने पीड़ित से कुछ रुपए ले लिए और उसके बदले में माल लोड करवाने के वीडियो भी भेजे। माल पीड़ित तक पहुंच पाता उससे पहले ही आरोपी ने अलग-अलग किस्तों में रुपए ले लिए। आरोपी ने सेल टैक्स और जीपीएस एक्टिव करने के लिए भी अलग से रुपए ले लिए। जब पूरे रुपए देने के बावजूद भी माल नहीं पहुंचा तो पीड़ित ने आरोपी को फोन किया उस समय आरोपी ने अयूब खान को धमकी देते हुए कहा कि उसे और रुपए चाहिए अगर नहीं दिए तो जनरेटर सेट नहीं पहुंचेगा। आरोपी ने अयूब खान से पांच लाख 50 हजार 988 रुपए ऐंठ लिए।

खबरें और भी हैं…

Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-16 04:26:39

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed