OSCOR विनिंग नाटू-नाटू गाने का छत्तीसगढ़ी वर्जन: सोशल मीडिया पर ‘आजा टूरा आजा संगी मिर्चा खाके नाचो-नाचो’ सॉन्ग मचा रहा धूम; प्रोड्यूसर-एक्टर से खास बातचीत Newshindi247

OSCOR विनिंग नाटू-नाटू गाने का छत्तीसगढ़ी वर्जन: सोशल मीडिया पर ‘आजा टूरा आजा संगी मिर्चा खाके नाचो-नाचो’ सॉन्ग मचा रहा धूम; प्रोड्यूसर-एक्टर से खास बातचीत Letest Hindi News

  • Hindi News
  • Local
  • Chhattisgarh
  • Raipur
  • The Song ‘Aaja Tura Aaja Sangi Mircha Khake Nacho Nacho’ Is Making A Splash On Social Media; Exclusive Conversation With Producer actor

रायपुर36 मिनट पहले

गाने में मनोज देवांगन और मनोज केसकर ने एक्ट किया है। दोनों फिलहाल फूड कैफे का बिजनेस चलाते हैं।

फिल्म RRR के गाने नाटू-नाटू के ऑस्कर अवॉर्ड जीतने के बाद से पूरी दुनिया में इसकी खूब चर्चा हो रही है। इसका म्यूजिक और लिरिक्स इतने कैची हैं कि इसकी तर्ज पर अन्य भाषाओं में भी गाने बनाए जा रहे हैं। इस गाने की म्यूजिक बीट पर छत्तीसगढ़ी भाषा में भी गाना बन गया, जिसके बोल नाचो-नाचो हैं। ये गाना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

प्रदेश के लोग इस गाने को खूब पसंद कर रहे हैं। इस गाने को रायपुर के भाटागांव स्थित बस स्टैंड पर शूट किया गया। इस गाने की खास बात ये है कि इसमें लिरिक्स को ट्रांसलेट कर इसे ठेठ छत्तीसगढ़ी फ्लेवर दिया गया है।

ऑस्कर विनिंग गाना नाटू-नाटू की तर्ज पर छत्तीसगढ़ी भाषा में भी नाचो-नाचो के नाम से गाना बनाया गया है।

दैनिक भास्कर ने इस गाने के प्रोड्यूसर और एक्टर से खास बातचीत की। नाचो-नाचो गाने की प्रोड्यूसर सिंधु शुक्ला पेशे से एक सीनियर प्रोफेसर हैं, जो सांख्यिकी विषय पढ़ाती हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें फेमस और अच्छे गानों को छत्तीसगढ़ी में अनुवाद करना पसंद है। सिंधु ने इसके पहले भी पुराने गाने न मुंह छुपा के जिओ का भी छत्तीसगढ़ी अनुवाद किया है।

नाचो-नाचो गाने में फूड कैफे बिजनेस चलाने वाले मनोज देवांगन और मनोज केसकर ने एक्टिंग की है।

नाचो-नाचो गाने में फूड कैफे बिजनेस चलाने वाले मनोज देवांगन और मनोज केसकर ने एक्टिंग की है।

उन्होंने बताया कि नाटू-नाटू गाने को जब ऑस्कर में जाने के लिए चुना गया, तब उन्होंने इस गाने को सुना। जिसके बाद उनका मन इसे छत्तीसगढ़ी भाषा में बनाने का हुआ। उन्होंने दक्षिण भारतीय गाने के नाटू-नाटू लिरिक्स को नाचो नाचो कर दिया। साथ ही इस गाने में छत्तीसगढ़ी संस्कृति और भाषा-बोली में प्रयोग किए जाने वाले शब्दों को जगह दी। इस गाने की एक लाइन आजा टूरा आजा संगी मिर्चा खाके नाचो-नाचो से गाने की शुरुआत हुई। आगे कई अलग-अलग शब्दों के माध्यम से छत्तीसगढ़ के आम जनजीवन को बताने की कोशिश की गई।

एक्टर मनोज देवांगन और मनोज केसकर ने दैनिक भास्कर से खास बातचीत की।

एक्टर मनोज देवांगन और मनोज केसकर ने दैनिक भास्कर से खास बातचीत की।

सिंधु शुक्ला ने बताया कि इस गाने के सिंगर डॉ. जिशान शुक्ला और इंजीनियर आशीष त्रिवेदी हैं। रायपुर के आर्टिस्ट पॉइंट स्टूडियो ने इस गाने की रिकॉर्डिंग की है। साथ ही इस गाने में जिन दो एक्टर ने डांस किया, उनका नाम मनोज देवांगन और मनोज केसकर हैं। ये दोनों फिलहाल एक फूड कैफे का बिजनेस चलाते हैं।

एक्टर मनोज देवांगन ने बताया कि उन्होंने इंदिरा गांधी कृषि महाविद्यालय से पढ़ाई की है। वे पहले भी राष्ट्रीय स्तर पर परफॉर्म कर चुके हैं। इस गाने की शूटिंग को लेकर उन्होंने कोशिश की कि बार-बार रिटेक न लेना पड़े। उन्होंने कम समय में अच्छा काम करने की कोशिश की। इसके लिए सुबह 7 बजे के करीब उन्होंने शूटिंग शुरू की थी, जो 11 बजे समाप्त हुआ था।

नाचो-नाचो गाने की प्रोड्यूसर सिंधु शुक्ला एक्टर मनोज देवांगन और मनोज केसकर के साथ।

नाचो-नाचो गाने की प्रोड्यूसर सिंधु शुक्ला एक्टर मनोज देवांगन और मनोज केसकर के साथ।

ये समय इसलिए चुना, क्योंकि इस समय बस स्टैंड पर लोगों की भीड़ कम होती है। दूसरे एक्टर मनोज केसकर ने कहा कि इस गाने को प्रदेश के लोग खूब प्यार दे रहे हैं, ये जानकर उन्हें बहुत खुशी हुई। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें आगे भी इस तरह के सॉन्ग में एक्ट करने का मौका मिलता है, तो वह जरूर करेंगे।

प्रोड्यूसर सिंधु शुक्ला को फेमस और अच्छे गानों को छत्तीसगढ़ी भाषा में अनुवाद करना पसंद है।

प्रोड्यूसर सिंधु शुक्ला को फेमस और अच्छे गानों को छत्तीसगढ़ी भाषा में अनुवाद करना पसंद है।

ओरिजिनल सॉन्ग को मिले ऑस्कर के बारे में जानिए

95वें ऑस्कर सेरेमनी में पहली बार भारत को दो अवॉर्ड मिले हैं। फिल्म RRR के गाने नाटू-नाटू ने बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का अवॉर्ड जीता। वहीं, द एलिफेंट व्हिस्परर्स बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म बनी। हालांकि, डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म ऑल दैट ब्रीथ्स रेस से बाहर हो गई। ऑस्कर अवॉर्ड में इन तीन कैटेगरी में भारत को नॉमिनेशन मिला था। नाटू-नाटू को इससे पहले गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड में बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का खिताब मिला था।

ऑस्कर सेरेमनी में RRR के नाटू-नाटू गाना लिखने वाले चंद्रबोस और कंपोजर एमएम कीरवानी ने ट्रॉफी ली। इस दौरान फिल्म के डायरेक्टर राजामौली पीछे बैठे रहे। RRR का तेलुगू भाषा में मीनिंग रौद्रम रानम रुधिरम और हिंदी में राइज रोर रिवोल्ट है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर RRR और द एलिफेंट व्हिस्परर्स के मेकर्स को बधाई दी है। उन्होंने कहा- ‘असाधारण! ‘नाटु नाटु’ की लोकप्रियता वैश्विक है। यह एक ऐसा गाना है, जिसे आने वाले कई सालों तक याद रखा जाएगा। इस सम्मान के लिए एमएम कीरवानी और चंद्रबोस समेत पूरी टीम को बधाई। भारत प्रफुल्लित और गौरवान्वित है। वहीं ऑस्कर जीतने के बाद छत्तीसगढ़ की राजनीतिक हस्तियों ने भी बधाई भेजी, जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व सीएम रमन सिंह, कुमारी सैलजा ने ट्वीट किया था।

खबरें और भी हैं…

Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-19 04:53:28

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed