RRR वाले स्टार को छत्तीसगढ़ आने का न्योता: रामचरण से मिले CM भूपेश बघेल के सलाहकार, गौरव द्विवेदी ने दिया खास तोहफा,साउथ एक्टर बोले- अमेजिंग Newshindi247

RRR वाले स्टार को छत्तीसगढ़ आने का न्योता: रामचरण से मिले CM भूपेश बघेल के सलाहकार, गौरव द्विवेदी ने दिया खास तोहफा,साउथ एक्टर बोले- अमेजिंग Letest Hindi News
रायपुर17 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
लॉस एंजिल्स में हुई 95वें ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी में ‘नाटू-नाटू’ गाने के लिए बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का खिताब जीतने के बाद राम चरण अपनी पत्नी उपासना के साथ दिल्ली पहुंचे। दिल्ली में उन्होंने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सलाहकार गौरव द्विवेदी से मुलाकात की। छत्तीसगढ़ का नाम सुनकर राम चरण मुस्कुराते हुए द्विवेदी से मिले। इस मुलाकात में प्रदेश में फिल्मांे की शूटिंग को लेकर चर्चा हुई। राम चरण को छत्तीसगढ़ आने का न्योता दिया गया।

राम चरण छत्तीसगढ़ के बारे में सुनकर खुश हुए।
आरआरआर फिल्म के सुपरस्टार दक्षिण भारतीय सिनेमा के कलाकार राम चरण ने गौरव द्विवेदी को बताया कि ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी में भारत की मौजूदगी से वो बेहद गर्व महसूस कर रहे हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की ओर से एक्टर को भेजी शुभकामनाएं भी गौरव द्विवेदी ने दी। राम चरण ने छत्तीसगढ़ से मिले इस प्यार के लिए शुक्रिया अदा किया।
राम चरण को गौरव द्विवेदी ने छत्तीसगढ़ के लोकेशंस और यहां मौजूद फिल्म नीति के बारे में भी जानकारी दी। राम चरण ने कहा कि वह जल्द ही अपनी टीम से छत्तीसगढ़ आने को लेकर चर्चा करेंगे और मौका मिलने पर जरूर छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे। इस मुलाकात के दौरान गौरव द्विवेदी ने छत्तीसगढ़ में खासतौर पर तैयार किए गए एलोवेरा जूस, इमली कैंडी, रागी कुकीज के गिफ्ट हैंपर राम चरण को भेंट किए।

राजकीय गमछा पाकर अभिभूत हुए राम चरण।
छत्तीसगढ़ के जंगलों और स्थानीय फसलों से तैयार इन व्यंजनों को देखकर राम चरण काफी प्रभावित हुए। इस काम को सराहा। प्रदेश के कौशल्या मंदिर, राम वन पथ गमन और दक्षिण छत्तीसगढ़ में साउथ सिनेमा के प्रति रुझान के बारे में भी एक्टर को बताया गया। ये देखकर एक्टर ने कहा अमेजिंग।

बॉलीवुड फिल्म में भी काम कर चुके हैं राम चरण।
राजकीय गमछे से स्वागत
छत्तीसगढ़ की पहचान बन चुका राजकीय गमछा भी राम चरण को पहनाया गया। गौरव द्विवेदी ने राजकीय गमछा पहनाकर इसमें अंकित धान की बाली और प्रदेश की कलाकृतियों के बारे में एक्टर को जानकारी दी। इस सम्मान को पाकर राम चरण भी काफी प्रभावित नजर आए उन्होंने छत्तीसगढ़ प्रदेश के लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।
‘नाटू-नाटू’ देश का सॉन्ग है- राम चरण
राम चरण ने कहा- मैं बहुत खुश हूं। हमें म्यूजिक कंपोजर चन्द्रबोस, म्यूजिक डायरेक्टर एमएम कीरावानी और फिल्म डायरेक्टर एस एस राजामौली पर गर्व होना चाहिए क्योंकि उनकी ही वजह से हम रेड कार्पेट तक गए और ऑस्कर जीतकर आए। आज ‘नाटू-नाटू’ देश का गाना बन गया है।

राम चरण की पत्नी उपासना।
साउथ के सुपरस्टार राम चरण तेजा 27 मार्च, 1985 को चेन्नई में जन्मे । रामचरण ने 2007 में पुरी जगन्नाथ की फिल्म ‘चिरुथा’ से करियर की शुरुआत की थी। रामचरण ने 14 जून, 2012 को अपोलो हॉस्पिटल्स के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन प्रताप सी. रेड्डी की पोती उपासना कमिनेनी से शादी की। उन्होंने 2016 में अपना प्रोडक्शन हाउस खोला, जिसका नाम ‘कोन्निडेला प्रोडक्शन कंपनी’ है।
एयरलाइन के मालिक हैं रामचरण
रामचरण हैदराबाद बेस्ड एयरलाइन ट्रू जेट के मालिक हैं। इसके अलावा उनकी रामचरण हैदराबाद पोलो राइडिंग क्लब नाम से पोलो टीम भी है। वो MAA TV के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में भी शामिल हैं।
Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-18 07:04:48