फरार SI की संपत्ति कुर्क करने कलेक्टर अधिकृत: आत्माराम हत्याकांड में चल रहा फरार; किसी भी समय की जा सकती है कुर्की Newshindi247

फरार SI की संपत्ति कुर्क करने कलेक्टर अधिकृत: आत्माराम हत्याकांड में चल रहा फरार; किसी भी समय की जा सकती है कुर्की Letest Hindi News
गुनाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
SI रामवीर कुशवाह।
आत्माराम हत्याकांड के फरार आरोपी निलंबित एसआई रामवीर सिंह कुशवाह उर्फ दाऊ की संपत्ति कुर्क करने के लिए स्पेशल कोर्ट ने गुना और शिवपुरी जिले के कलेक्टर को अधिकृत किया है। उधर आरोपी आरक्षक योगेंद्र सिसोदिया की गिरफ्तारी होते ही ड्यूटी से नदारद हुए दो संदेही पुलिसकर्मियों ने तीन माह बाद पुलिस लाइन में आमद दर्ज कराई है।
विशेष न्यायाधीश एससीएसटी एक्ट रविन्द्र कुमार भद्रसेन ने कलेक्टर गुना और शिवपुरी को आदेश जारी कर कहा है कि रामवीरसिंह कुशवाह पुत्र सुखवीरसिंह कुशवाह, निवासी ग्राम रन्नौद जिला शिवपुरी हाल सोनी कालोनी गुना, थाना धरनावदा के अपराध क्रमांक 65/2017 अंतर्गत भारतीय दण्ड संहिता की धारा 365, 307, 302, 364, 120बी, 201 एवं धारा 3 (2) (व्ही) एस.सी.एस.टी. एक्ट के अधीन दण्डनीय अपराध में गिरफ्तारी वारंट जारी किए जाने पर भी मिल नहीं रहा है। या तो वह फरार हो गया है या उक्त वारंट की तामील से बचने के लिये अपने आप को छिपा रहा है। रामवीरसिंह कुशवाह से यह अपेक्षा करने वाली उद्घोषणा सम्यक रूप से जारी और प्रकाशित की जा चुकी है कि वह 30 दिन के अंदर उक्त आरोप का उत्तर देने के लिये हाजिर हो।
गौरतलब है कि आरोपी के हाजिर होने की अवधि 4 मार्च को समाप्त हो चुकी है। इसके बाद स्पेशल कोर्ट ने कुर्की का आदेश जारी करते हुए शिवपुरी जिले में ग्राम रन्नौद, तहसील रन्नौद में भूमि सर्वे क्रमांक 238/0.27, 239/0.21, 240/2/0 64. कुल किता-3, कुल रकबा 1.12 हैक्टेयर एवं सर्वे कमांक 263 रकबा 149, 264/0.04, 280/0.17. कुल किता-3 रकबा 1.70 हैक्टेयर में से 1/3 अर्थात रकबा 0.56 हैक्टेयर कुल रकबा 1.68 हैक्टेयर भूमि सरकार को राजस्वदायी भूमि उक्त के कब्जे में है। कुर्क करने के लिए शिवपुरी कलेक्टर को अधिकृत किया है। इसी तरह गुना जिले में सोनी कॉलोनी गुना में चल सपंत्ति मोटरसाईकिल कमांक एमपी 08 एमएम 0023 तथा मोटरसाईकिल क्रमांक एमपी 08 एमएम 4231 को कुर्क कराने के लिए कलेक्टर गुना को अधिकृत किया है।
दो संदेही लाइन में पहुंचे
इधर सीआईडी द्वारा आरोपी योगेंद्र सिसोदिया के विरुद्ध 10 मार्च को स्पेशल कोर्ट में आरोप पत्र पेश करने के बाद मंगलवार को प्रधान आरक्षक राजेश गुप्ता और आरक्षक विनीत भारद्वाज ने पुलिस लाइन में आमद दर्ज कराई है। ये दोनों ही तीन माह से भूमिगत थे। आत्माराम हत्याकांड में अभी तक हुई विवेचना में इन दोनों पुलिस कर्मियों की भूमिका को भी संदेह की नज़र से देखा जा रहा है। सूत्र बताते हैं कि ये दोनों तथा कुछ प्राइवेट लोग भी सीआईडी के रडार पर हैं। अपराध के बारे में पूछताछ के लिए सीआईडी ऑफिस में उपस्थित कराने के लिए सीआईडी ने गुना एसपी को पत्र भी लिखे हैं। ड्यूटी से गायब होने के चलते दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित किया जा चुका है। अब सीआईडी इनसे किसी भी वक्त पूछताछ कर सकती है।
Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-16 03:45:34