चंबा में क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज: NSUI के स्थापना दिवस पर इवेंट, कांग्रेस विधायक की पत्नी ने भी आजमाए बैट बॉल पर हाथ Newshindi247

चंबा में क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज: NSUI के स्थापना दिवस पर इवेंट, कांग्रेस विधायक की पत्नी ने भी आजमाए बैट बॉल पर हाथ Letest Hindi News
चंबा8 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में बुधवार को NSUI के स्थापना दिवस पर क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता का आगाज चंबा सदर विधायक नीरज नैयर की पत्नी भारती नैयर ने किया। इस दौरान उन्होंने भी चौके-छक्के लगाए तो मौके पर मौजूद लोग देखकर दंग रह गए।
सफल बिजनेस वूमेन के साथ राजनीति में माहिर भारती
क्रिकेट प्रतियोगिता 15 दिन तक चलेगी। भारती नैयर की बात करें तो वह न सिर्फ एक सफल बिजनेस वूमेन हैं, बल्कि उनमें राजनीति के गुण भी मौजूद हैं, जिनसे विधानसभा चुनाव के दौरान चंबा की जनता बखूबी रूबरू हुई। बहुमुखी प्रतिभा की धनी भारती नैयर पार्टी कार्यकर्ताओं में खूब लोकप्रिय हैं, विशेषकर युवाओं में उनकी मजबूत पकड़ है।

NSUI द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के शुभारंभ पर विधायक की पत्नी NSUI तथा कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी के साथ सामूहिक चित्र में।
विधायक की गैरमौजूदगी खलने नहीं दी
कांग्रेस पार्टी से संबंधित छात्र संगठन NSUI की क्रिकेट प्रतियोगिता के शुभारंभ के दौरान सदर विधायक की गैरमौजूदगी को लेकर आयोजकों में निराशा का संचार न हो, इस बात को बखूबी भांपते हुए भारती नैयर ने स्वयं इस प्रतियोगिता का शुभारंभ करके उन्हें विधायक की कमी को महसूस नहीं होने दिया।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारती नैयर की मजबूत पकड़ व लोकप्रियता का अनुमान इसी बात से लगाया जा सकता है कि जब भी चंबा विधायक जनहित के कार्यों के चलते जिले से बाहर रहते हैं तो भारती नैयर ही पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ चंबा सदर की जनता के दुख-सुख में शामिल होती हैं।
इसमें कोई दोराय नहीं है कि भारती नैयर अपने परिवार व व्यापार के साथ-साथ अपने पति की राजनीति की जिम्मेदारी को बखूबी सांझा करके अपना पत्नी धर्म बखूबी निभा रही हैं। इस मौके पर जिला कांग्रेस महासचिव कपिल भूषण, चंबा कॉलेज के NSUI अध्यक्ष मुकेश शर्मा सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-15 09:31:50