बांका में कबड्‌डी खिलाड़ी के लिए क्राउड फंडिंग: जिला स्तरीय खिलाड़ी का दोनों किडनी खराब, आर्थिक हालात भी अच्छे नहीं Newshindi247

बांका में कबड्‌डी खिलाड़ी के लिए क्राउड फंडिंग: जिला स्तरीय खिलाड़ी का दोनों किडनी खराब, आर्थिक हालात भी अच्छे नहीं Letest Hindi News

  • Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • Banka
  • Crowd Funding For Kabaddi Player In Banka, Both Kidney Failure Of District Level Player, Economic Condition Is Also Not Good

बांकाएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

बांका में जिला स्तरीय कबड्डी खिलाड़ी प्रभुनाथ सिंह की दोनों किडनी खराब हो गई। इसके लिए युवओं ने डोर-टू-डोर क्राउड फंडिंग की। घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण आर्थिक सहयोग के लिए युवाओं एवं समाज सेवियों की टीम ने पैदल मार्च निकालकर डोर टू डोर भिक्षाटन कर जिले वासियों से मदद मांगी।

जानकारी के अनुसार बांका जिला के शंभूगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत कुर्मा गांव निवासी जिला स्तरीय कबड्डी खिलाड़ी एवं इंटरमीडिएट छात्र प्रभुनाथ सिंह का अचानक दोनों किडनी खराब हो गया। प्रभुनाथ सिंह काफी गरीब परिवार से है। परिवार द्वारा जब अस्पताल में भर्ती कराया गया तो दोनों किडनी खराब बताया गया। जिसके बाद परिजनों के पास इतने पैसे नहीं थे कि इलाज करा सके जिसको लेकर अपने घर में ही परिजन रोने लगे। प्रभुनाथ दिल्ली के एम्स में जिंदगी और मौत की जंग से लड़ रहा है।

सोशल मीडिया पर खबर फैलने के बाद समाजसेवी एवं युवा टीम के पूर्व सैनिक रोशन सिंह राठौर के नेतृत्व में बैठक कर प्रभुनाथ सिंह को बचाने के लिए चर्चा किया गया। चर्चा हुआ कि गरीबी के कारण प्रभुनाथ सिंह का इलाज नहीं हो पा रहा है। जिसके बाद पूर्व सैनिक एवं समाजसेवी रोशन सिंह के नेतृत्व में सलामती की दुआ को लेकर पैदल मार्च कर लोगों से आर्थिक मदद करने की अपील की गई।

पूर्व सैनिक रोशन सिंह राठौड़ के नेतृत्व में प्रीतम,राहुल,बादल, मधुसूदन,पुष्पा,काजल,गौरव सहित आदि युवाओं एवं समाजसेवी बनकर जिले में डोर टू डोर घूम कर प्रभुनाथ सिंह की जिंदगी बचाने को लेकर हर्षित मदद मांग कर पैसा जुटाया जा रहा है। जिसे देखकर जिले वासियों भी आगे बढ़ चढ़कर आर्थिक मदद कर रहे हैं।

रविवार को भी युवाओं और समाजसेवियों के टीम ने बांका जिले में घूम घूम कर प्रभुनाथ सिंह की जिंदगी बचाने को लेकर आर्थिक मदद मांगा जा रहा है। सोशल मीडिया के माध्यम से भी ऑनलाइन बैंक अकाउंट पर आर्थिक मदद की गुहार लगाई गई है।

खबरें और भी हैं…

Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-19 08:01:19

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed