दैनिक भास्कर एमिनेंस अवॉर्ड-2023: भोपाल की 27 हस्तियां सम्मानित; मंत्री अनुराग ठाकुर बोले- भास्कर इनके योगदान को सामने लाया Newshindi247

दैनिक भास्कर एमिनेंस अवॉर्ड-2023: भोपाल की 27 हस्तियां सम्मानित; मंत्री अनुराग ठाकुर बोले- भास्कर इनके योगदान को सामने लाया Letest Hindi News
नई दिल्ली33 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने दैनिक भास्कर एमिनेंस अवॉर्ड-2023 को अभी तक के अच्छे काम के सम्मान के साथ भविष्य में और बेहतर करने के लिए प्रोत्साहन बताया। अनुराग ने कहा, अवॉर्ड होते हैं पीठ थपथपाने के लिए, प्रोत्साहन के लिए, ताकि जो लोग अभी अच्छा काम कर रहे हैं, वे भविष्य में और बेहतर काम करके दिखाएं।
नई दिल्ली में आयोजित अवॉर्ड समारोह में भोपाल की उन 27 हस्तियों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में सराहनीय कार्य किया है और अपने कार्यों द्वारा भोपाल को गौरवान्वित किया है। यह हस्तियां रियल एस्टेट, इंफ्रॉस्ट्रक्चर, एजुकेशन, हेल्थकेयर, लाइफ स्टाइल, सोशल वर्क आदि जैसे प्रमुख क्षेत्रों से संबंधित हैं। सभी ने अपने-अपने क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं।
अनुराग ठाकुर ने कहा, दैनिक भास्कर द्वारा इन हस्तियों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित करने के साथ-साथ समाज और शहर में दिए गए उनके योगदान को सामने लाया गया। मप्र को 2001-02 में बीमारू राज्य कहा जाता था, लेकिन 2021-22 में मप्र ने तमाम राज्यों को पीछे छोड़ते हुए तमाम सेक्टर में सर्वश्रेष्ठ काम किया है। इसमें सरकार ने तो प्रयास किए ही हैं, लेकिन उन सभी लोगों का भी इसमें योगदान हैं, जो अपने अपने सेक्टर में बेहतर काम कर रहे। अलग-अलग सेक्टर को लोग जिन्होंने खुद का विकास तो किया ही प्रदेश और देश की अर्थव्यवस्था के आकार को बढ़ाने में भी अपना योगदान दिया है। हम यदि अपने लिए अच्छा करेंगे, तो प्रदेश और देश के लिए अपने आप अच्छा हो जाएगा।

नई दिल्ली में आयोजित अवॉर्ड समारोह में भोपाल की 27 हस्तियों को सम्मानित किया गया।
आगे बढ़ते हुए पीएम मोदी के पंच प्रण याद रखें
मंत्री ठाकुर ने कहा, आगे बढ़ते हुए हमें पीएम मोदी के पंच प्रणों को याद रखना चाहिए। पहला- विकसित भारत का निर्माण, दूसरा- अपनी गौरवशाली विरासत पर गर्व करना, तीसरा- गुलामी की मानसिकता से मुक्त होना, चौथा- देश की एकता और एकजुटता को बनाए रखना और पांचवां- नागरिकों को अपने कर्तव्यबोध का पालन करना। अभी तो हम दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बने हैं, अगले दो साल में तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएंगे, लेकिन हमारा लक्ष्य दुनिया में सबसे आगे जाना है।
Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-16 06:49:51