डीडीसी ने कहा: अनाथ बच्चे की देख भाल के लिए सरकार प्रति माह देगी 2 हजार की राशि Newshindi247

डीडीसी ने कहा: अनाथ बच्चे की देख भाल के लिए सरकार प्रति माह देगी 2 हजार की राशि Letest Hindi News
गुमला21 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में जिला समाज कल्याण विभाग अंतर्गत चलाए जा रहे सभी योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक की गई। विकास भवन सभागार में आयोजित समीक्षात्मक बैठक में उप विकास आयुक्त ने समाज कल्याण विभाग अंतर्गत सभी कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
उप विकास आयुक्त ने स्पॉन्सरशिप स्कीम से अधिक से अधिक से अधिक बच्चों को जोड़ने का निर्देश दिया। बैठक में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी द्वारा फोस्टर केयर योजना के विषय में भी जानकारी दी गई ।पोषण देखरेख (फोस्टर केयर) के दिशा निर्देशों का उद्धेश्य ऐसे बच्चों को संरक्षण प्रदान करना है, जो पारिवारिक देखभाल से वंचित हैं या जिन्हें पारिवारिक देखभाल मिलने की संभावना न के बराबर है। जिसमें गैर परिवार के लोग जिनके द्वारा किसी अनाथ बच्चे की देख भाल की जा रही है को सरकार द्वारा 2000 रुपए की राशि प्रति माह उनके बैंक अकाउंट में दिया जाएगा।
उप विकास आयुक्त ने जिले के सभी अनाथ बच्चों को चिन्हित करते उन्हें स्पॉन्सरशिप योजना अथवा फोस्टर केयर योजना से जोड़ने का निर्देश दिया। उप विकास आयुक्त ने चाइल्ड वेलफेयर अंतर्गत सभी लंबित मामलों का जल्द से जल्द निस्पादन करने का निर्देश दिया। इसके अलावा अन्य कई विषयों पर चर्चा करते हुए उप विकास आयुक्त द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। बैठक में मुख्य रूप से एसडीओ सदर रवि जैन, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सीता पुस्पा, सीडीपीओ, महिला पर्यवेक्षिकाओं सहित अन्य उपस्थित थे।
Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-18 22:30:00