पलासी में मकई के खेत से मिला शंव: 20 साल के युवक की क्षत-विक्षत है लाश, जेब से मिला चिलम और बाइक की चाबी Newshindi247

पलासी में मकई के खेत से मिला शंव: 20 साल के युवक की क्षत-विक्षत है लाश, जेब से मिला चिलम और बाइक की चाबी Letest Hindi News

अररिया8 घंटे पहले

अररिया जिले के पलासी थाना क्षेत्र अंतर्गत चाहटपुर पंचायत के जोगजना गांव वार्ड संख्या 10 में शनिवार की दोपहर 4:30 मकई के खेत में एक 20 वर्षीय युवक का क्षत-विक्षत शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शंव मिलने की सूचना गांव में जंगल में आग की तरह फैल गई। जिसके बाद घटनास्थल पर ग्रामीणों की काफी भीड़ जुट गई। जिसकी सूचना स्थानीय लोगों व ग्रामीणों के द्वारा पलासी थाना पुलिस को दी गई।

सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पलासी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अररिया भेज दिया। फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। जानकारी अनुसार युवक के पेट में चाकू से गोद गोदकर फाड़ दिया गया है। मकई के खेत में शव की जानकारी ग्रामीणों को तब मिली जब खेत में खाद डालने और खेत में लगे फसल को देखने के लिए किसान उधर से गुजर रहे थे। जिसके बाद स्थानीय लोगों के द्वारा घटना की सूचना मुखिया सहित पलासी थाना पुलिस को दी गई, जिसके बाद मौके पर पलासी थाना पुलिस चहटपुर पंचायत के जोगजना गांव पहुंचकर खेत में पड़े शव को अपने कब्जे में लिया और उसके शिनाख्त करने में जुट गई।

सूचना पर पलासी थाना पुलिस के साथ मौके पर सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार भी पहुंचे। युवक के शर्ट के जेब से गांजा और चिलम के साथ बाइक की चाभी मिली है। पुलिस मामले की तफ्तीश के साथ शव के शिनाख्त में लग गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल भेज दिया गया है। जहां पोस्टमार्टम के उपरांत युवक के शव को 72 घंटे पहचान के लिए सदर अस्पताल अररिया में रखा जाएगा। अगर 72 घंटे बाद शंव की पहचान नहीं हुई तो अंतिम संस्कार किया जाएगा।

खबरें और भी हैं…

Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-18 12:38:50

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed