करनाल में खेतों में मिला शव: दो से तीन दिन पुराना लग रहा शव, नहीं हुई शिनाख्त, हत्या या आत्महत्या पुलिस जुटी जांच में Newshindi247

करनाल में खेतों में मिला शव: दो से तीन दिन पुराना लग रहा शव, नहीं हुई शिनाख्त, हत्या या आत्महत्या पुलिस जुटी जांच में Letest Hindi News
- Hindi News
- Local
- Haryana
- Karnal
- Karnal News, Body Of Unidentified Youth Found In The Fields Of Jundla Village, Murder Or Suicide Police Are Investigating
करनाल26 मिनट पहले
मौके पर पहुंच कर मामले की जांच करती पुलिस।
हरियाणा के जिले करनाल के जुंडला गांव के पास एक किसान के खेत में युवक का शव मिलने से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक युवक की अब तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। प्राथमिक जांच में लगा है कि युवक की हत्या की गई। सदर थाना पुलिस व FSL की ने मौके से साक्ष्य जुटा कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मौके पर मौजूद ग्रामीण व किसान।
जानकारी के अनुसार गांव जुंडला निवासी किसान जसविन्द्र के खेत जुंडला से गाव हथलान की तरफ जाने वाली सड़क पर पड़ते है। रविवार सुबह वह करीब 15 दिन बाद अपने खेतों की तरफ घूमने गया हुआ था। इस दौरान उनकी गेंहू की फसल में गाय गई हुई थी। तो किसान ने अपने नौकर से कहा कि गाय को खेतों से बाहर निकाल आ।

मौके पर पहुंची FSL की टीम।
गेंहू की फसल के खेत में पड़ा था युवक का शव
किसान का नौकर जब गाय को खेतों से बाहर निकालने गाया तो उसने देखा की गेंहू की फसल में एक युवक का शव पड़ा है। जिसकी सूचना उसने किसान जसविन्द्र को दी। इसके बाद जुंडला चौकी पुलिस को मामले की सूचना दी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और FSL टीम को साक्ष्य जुटाने में मौके पर बुलाया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त के लिए पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया है।
दो से तीन दिन पुराना लग युवक का शव
मौके पर जुंडला चौकी इंचार्ज विकास कुमार ने बताया कि मृतक युवक की उम्र करीब 25 से 30 साल के बीच है शव देखने में दो से तीन दिन पुराना लगा रहा है। मृतक का चेहरा भी बुरी तरह से गल चुका है। जिससे उसकी पहचान नहीं हो पाई है। मृतक के पास कोई दस्तावेज नहीं मिला है। मृतक ने नीले रंग की जींस की पेंट व ऊपर चेक की शर्ट डाल रखी है।

शव को कब्जे में लेती पुलिस।
हत्या या आत्महत्या
विकास कुमार ने बताया कि पुलिस इस मामले को लेकर दोनों पहलुओं को लेकर जांच कर रही है। देखने में युवक की हत्या की आशंका जताई जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद युवक की मौत के कारणों को खुलासा हो पाएगा। पुलिस इस मामले में हर पहलू पर गहनता से जांच कर रही है।
Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-19 08:31:12