निवाड़ी में विधि महाविद्यालय की मांग: विद्यार्थियों ने कलेक्टर और विधायक को सौंपा ज्ञापन, बोले- माता-पिता पर बढ़ रहा आर्थिक बोझ Newshindi247

निवाड़ी में विधि महाविद्यालय की मांग: विद्यार्थियों ने कलेक्टर और विधायक को सौंपा ज्ञापन, बोले- माता-पिता पर बढ़ रहा आर्थिक बोझ Letest Hindi News
- Hindi News
- Local
- Mp
- Niwari
- Students Submitted Memorandum To Collector And MLA, Said Increasing Financial Burden On Parents
निवाड़ी6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
विधि महाविद्यालय की मांग को लेकर जिले के उच्च शिक्षा प्राप्त मेधावी छात्र-छात्राओं ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम विधायक अनिल जैन और कलेक्टर अरूण कुमार विश्वकर्मा को ज्ञापन सौंपा। इन विद्यार्थियों का नेतृत्व युवा नेतृत्व कवि विवेक भास्कर ने किया। ज्ञापन में कहा कि अभी इच्छुक बच्चों को इंदौर, सागर, भोपाल और अंतर राज्यों मे जाकर लॉ की पढाई करना पढ़ रही है, जिससे उन पर आर्थिक बोझ बढ़ रहा है।
अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद स्नाकोत्तर महाविद्यालय पीजी कॉलेज में लंबे समय से बीए एलएलबी, एलएलबी और एलएलएम की कानूनी शिक्षा और पढाई के लिए लॉ कालेज की मांग की जा रही है। इसी को लेकर जिले के उच्च शिक्षा प्राप्त मेधावी छात्र छात्राओं ने युवा नेतृत्व कवि विवेक भास्कर के साथ मिलकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम क्षेत्रीय विधायक अनिल जैन और जिला कलेक्टर अरूण कुमार विश्वकर्मा को ज्ञापन सौंपा।

दूसरी जगर जाकर पढ़ रहे बच्चे
कानूनी शिक्षा महाविद्यालय की मांग को लेकर युवा छात्र नेता कवि विवेक भास्कर ने कहा है कि जिले के किसी भी महाविद्यालय में लॉ एजूकेशन नहीं दी जा रही है। बीए एलएलबी, एलएलबी और एलएलएम की शिक्षा प्राप्त करने के लिए इच्छुक छात्र-छात्राओं को जिले से बाहर इंदौर, सागर, भोपाल और अंतर राज्यों में जाकर लॉ कि पढाई करना पढ़ रही है।
निर्धन गरीब परिवारों के बच्चों को भारी आर्थिक बोझ उठाना पड़ता है। अधिकांश शिक्षा से वंचित हो जाते है। अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बीए एलएलबी, एलएलबी और एलएलएम की कक्षाएं अगर शुरू होती है तो छात्र-छात्राओं को मजबूरन अनैक्छिक विषयों पर अध्ययन नहीं करना पड़ेगा और आसानी से गृह जिले मे ही कानून की शिक्षा प्राप्त करने मे सफलता मिलेगी।
लॉ कॉलेज की मांग करते हुए युवा छात्र नेता विवेक भास्कर के नेतृत्व में जिला कलेक्टर अरूण कुमार विश्वकर्मा को ज्ञापन सौंपा। इस पर क्षेत्रीय विधायक अनिल जैन ने जल्द ही लॉ कॉलेज खोले का आश्वासन देते हुए युवा छात्रों को भरोसा दिलाया है कि पीजी कॉलेज में अन्य विषयों के साथ साथ लॉ एजुकेशन भी दिलाई जाएगी। ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से विष्णु अहिरवार, आयुष्मान श्रीवास्तव, श्याम सुंदर विश्वकर्मा, धर्मेंद्र अहिरवार, शैलेंद्र कुमार सहित जिलेभर के ग्रामीण इलाकों से आये सैकड़ों युवा छात्र-छात्राएं शामिल रहें।
Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-19 08:12:53