विधायक दिलावर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग: ‘आंख निकाल लेंगे’ बयान पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूटा, थाने के बाहर प्रदर्शन किया Newshindi247

विधायक दिलावर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग: ‘आंख निकाल लेंगे’ बयान पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूटा, थाने के बाहर प्रदर्शन किया Letest Hindi News

  • Hindi News
  • Local
  • Rajasthan
  • Kota
  • Rajasthan Kota Congress Workers Demonstrated On Dilawar’s Statement, Demanding Registration Of A Case Against Dilawar

कोटा7 मिनट पहले

विधायक दिलावर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग।

कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा को लेकर बीजेपी विधायक मदन दिलावर द्वारा दिए गए बयान पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में आक्रोश है। दिलावर के बयान के खिलाफ कांग्रेस नेता शिवकांत नंदवाना की अगुवाई में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने महावीर नगर थाने के बाहर प्रदर्शन किया। और दिलावर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की। कांग्रेसियों को कहना था कि अगर दिलावर के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया तो कांग्रेस कार्यकर्ता पूरी ताकत से आंदोलन करेंगे।

कांग्रेस नेता शिवकांत नंदवाना की अगुवाई में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने महावीर नगर थाने के बाहर प्रदर्शन किया।

कांग्रेस नेता शिवकांत नंदवाना ने कहा कि बीजेपी के लोग छोटी बातें करते है। दिलावर जी की गुंडे की तरह भाषा थी। वो कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा को चेतावनी देते हो कह रहे हैं। मिस्टर रंधावा आप गली के गुंडे हो। अगर आपने टेढ़ी नजर से देखा तो आंखें निकाल लेंगे।

हम मदन दिलावर जी से पूछना चाहते हैं कि वह राजनेता है या गुंडे हो। आज हम सभी कार्यकर्ता उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने आए हैं। अगर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं होगा तो हम लोग पूरी ताकत से आंदोलन करेंगे। मदन दिलावर ने अपने आचरण में सुधार नहीं किया तो दिलावर का घेराव करेंगे और सड़कों पर निकलना बंद कर देंगे।

शिवकांत ने कहा कि दिलावर जब से विधायक बने हैं तब से सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए कुछ भी बयान जारी कर देते हैं। जिनका उनको खुद को पता नहीं होता। रंधावा जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए ऐसा कुछ भी गलत बयान नहीं दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा का खात्मा करना है कांग्रेस को लाना है, मोदी जी को हटाना है।

खबरें और भी हैं…

Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-18 11:44:07

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed