सेक्टर-13 की समस्याओं के समाधान की मांग: पहले अधिकारियाें व सीएम काे साैंपेंगे समस्याओं के समाधान के लिए मांग पत्र, फिर सड़काें पर उतरेंगे Newshindi247

सेक्टर-13 की समस्याओं के समाधान की मांग: पहले अधिकारियाें व सीएम काे साैंपेंगे समस्याओं के समाधान के लिए मांग पत्र, फिर सड़काें पर उतरेंगे Letest Hindi News
भिवानीएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
सेक्टर-13 में बैठक में माैजूद विभिन्न संगठनाें के सदस्य।
लंबे समय से सेक्टर-13 की समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर संघर्षरत्त सेक्टरवासी अब पहले अधिकारियों व सीएम को ज्ञापन सौंपेंगे तथा हालात नहीं सुधरने बाद आंदोलन करेंगे। यह फैसला रविवार को सेक्टर 13 स्थित पार्क तीन में बैठक कर सेक्टर वासियों ने लिया। बैठक की अध्यक्षता रामकिशन शर्मा ने की।
दा भिवानी रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर-13, रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर-23, न्यू हाउसिंग बोर्ड समिति, ईडब्ल्यूएस विकास समिति एवं राजीव कॉलोनी विकास समिति ने संयुक्त बैठक की। बैठक की अध्यक्षता करते हुए दा भिवानी रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर-13 के प्रधान रामकिशन शर्मा ने कहा कि सेक्टर-13 में लंबे समय से बेसहारा पशुओं, क्षतिग्रस्त सड़के, पेयजल किल्लत, सीवरेज, स्ट्रीट लाइट, सफाई, पार्क रख-रखाव व बरसाती पानी निकासी की समस्याएं गहराई हुई है।
यहां तक साढ़े पांच वर्ष के बाद भी सेक्टरवासियों को इनहांसमेंट की राशि नहीं मिल पाई है। उन्हाेंने सरकार से भगत सिंह चाैक के नजदीक शराब ठेके काे किसी अन्य स्थान पर शिफ्ट करने की मांग की। उन्होंने कहा कि सेक्टर की समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर सेक्टरवासी कई बार अधिकारियों, मंत्रियों व कष्ट निवारण समिति को भी अवगत करवाया जा चुके है। लेकिन कोई समाधान नहीं किया गया। इसलिए सेक्टरवासी अब आर-पार की लड़ाई का मन बना चुके हैं।
इस अवसर पर डॉ. फूल सिंह, महेंद्र ग्रेवाल, कर्ण सिंह, ओमप्रकाश, सतवीर कौशिक, विजेंद्र तंवर, विजेंद्र वशिष्ठ, दयानंद, हरिकिशन धारेडू, तिलक अरोड़ा, रमेश जैन, सुरेश कुमार, अजीत परमार, भागमल, एपी महता, राकेश कुमार, विरेंद्र अरोड़ा, लक्ष्मीकांत, जिले सिंह मलिक, ओमप्रकाश दिनोद, यशपाल सहित अन्य नागरिक उपस्थित रहे।
सेक्टरवासियाें काे इस तरह उठानी पड़ रही है परेशानी
सेक्टर में बेसहारा पुशओं की भरमार है। हर गली व चाैक पर आवारा पशु जमा रहने से जहां आवागमन बाधित रहता है वहीं गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। कई बार बच्चाें का आवारा पशुओं के कारण गली से निकलना भी मुश्किल हाे जाता है। सेक्टर-13 व 23 में अधिकतर सड़क मार्ग क्षतिग्रस्त है।
बैठक में ये लिया निर्णय
- बैठक में पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार ने सुझाव दिया कि उपरोक्त समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण हिसार के प्रशासक व पंचकूला में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के मुख्य प्रशासक को पत्र के माध्यम से अवगत करवाया जााएगा।
- नगर परिषद के सचिव, एक्सईन व ईओ को पानी निकासी, सफाई, सड़क से संबंधित समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर पत्र भेजा जाएगा।
- सोमवार को 11 बजे सभी संबंधित अधिकारियों को एक मांगपत्र भी सौंपा जाएगा।
- सेक्टरवासियों की समस्याओं को कष्ट निवारण समिति में रखा जाएगा।
- अप्रैल में भिवानी पहुंचने पर मुख्यमंत्री को भी ज्ञापन सौंपा जाएगा और उनसे समस्या के समाधान की गुहार लगाई जाएगी। इसके बाद भी समस्याओं का समाधान नहीं किया ताे सेक्टरवासी सड़क पर आंदाेलन काे मजबूर हाेंगे।
Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-19 18:01:12