विवाहिता से 50 लाख की डिमांड: अंबाला की युवती की पटियाला में हुई शादी; 2 महीने बाद ही शुरू हो गई थी प्रताड़ना Newshindi247

विवाहिता से 50 लाख की डिमांड: अंबाला की युवती की पटियाला में हुई शादी; 2 महीने बाद ही शुरू हो गई थी प्रताड़ना Letest Hindi News
अंबाला11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पंजाब के पटियाला में विवाहिता को 50 लाख रुपए न देने पर ससुरालियों द्वारा घर से बाहर निकाल प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है। पीड़िता अंबाला सिटी के सेक्टर-10 की रहने वाली है, जिसने एसपी अंबाला को शिकायत सौंप ससुरालियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने पति समेत 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सेक्टर-10 अंबाला सिटी निवासी नपुर गुप्ता ने बताया कि 20 नवंबर 2021 को नया पटियाला निवासी जतिन गोयल के साथ अंबाला सिटी में 40 लाख रुपए खर्च करके शादी की थी। उसके पिता ने 20 अक्टूबर 2021 को सगाई में 7 लाख नगद जतिन गोयल और उसके पिता नरेंद्र गोयल को दिए थे। शादी के 2 महीने बाद ही ससुराल वाले बार-बार 40-50 लाख रुपए की डिमांड करने लगे।
कहते थे कि तुम्हारे माता-पिता सरकारी ऑफिसर रहे हैं।

पति ने दी तलाक देने की धमकी
पीड़िता ने बताया कि ससुराल वाले ताना मारते हैं कि 40 लाख रुपए खर्च तो गरीब आदमी भी कर देता है। 50 लाख की डिमांड पूरी न होने पर उसके पति जतिन गोयल ने तलाक देने की धमकी दी। आरोपी उसके साथ मारपीट करते हैं। कई बार उसके परिजनों ने उसे समझाकर पटियाला भेज दिया था। 4 जून को वह पिता के ऑपरेशन के बाद मिलने मायके आई थी, लेकिन आरोपी उसे लेने नहीं आए।
16 जून को उसके पिता ही ससुराल में छोड़ने गए थे, लेकिन यहां ससुरालियों ने रखने से मना कर दिया। उसके पिता ने काफी हाथ-पैर जोड़े, लेकिन आरोपियों ने थोड़ा सा भी रहम नहीं किया।

आरोप: सब ससुरालियों ने हड़प लिया।
ननदोई पंजाब में ऑफिसर, झूठे केस में फंसाने की धमकी
पीड़िता ने बताया कि उसके पिता और ताऊ आरोपियों को समझा उसे पटियाला ससुराल में छोड़ आए थे। 17 सितंबर 2022 को आरोपियों ने कहा कि वे उसे अपने साथ नहीं रखना चाहते। जब उसने ससुराल में ही रहने की जिद की तो उसकी सास उषा देवी, ननद इतिका गोयल, ननदोई साहिल गोयल उसे झूठे केस में फंसाने की धमकी देने लगे। पीड़िता ने बताया कि आरोपी साहिल गोयल पंजाब में क्लास-1 ऑफिसर है।

आरोपी धमकी देते हैं कि उसे पागल दिखाकर पागलखाना भिजवा देंगे। आरोपी उसे मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान कर रहे हैं। आरोप लगाए कि उसका ननदोई भी उसके साथ अश्लील बातें करता है। जब उसने अपने पति को सारी बात बताई तो वह भी अपने जीजा का साथ देता है।
Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-19 08:40:00