बल्ह एयरपोर्ट को दूसरी जगह बनाने की मांग: किसान सभा ने प्रदर्शन कर जताया विरोध, मुख्यमंत्री सुक्खू को भेजा ज्ञापन Newshindi247

बल्ह एयरपोर्ट को दूसरी जगह बनाने की मांग: किसान सभा ने प्रदर्शन कर जताया विरोध, मुख्यमंत्री सुक्खू को भेजा ज्ञापन Letest Hindi News

नेरचौकएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

एसडीएम बल्ह समृतिका नेगी को ज्ञापन सौंपते बल्ह किसान सभा के सदस्य।

हिमाचल के मंडी स्थित बल्ह किसान सभा ने बल्ह में प्रस्तावित एयरपोर्ट को किसी गैर उपजाऊ जगह पर बनाने का आग्रह किया है। इसके लिए सभा द्वारा एक मांग पत्र बल्ह एसडीएम समृतिका नेगी के माध्यम से मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को दिया गया। इस अवसर पर किसान सभा द्वारा एयरपोर्ट को लेकर विरोध प्रदर्शन भी किया गया। विरोध प्रदर्शन सभा के अध्यक्ष प्रेम दस चौधरी की अध्यक्षता में किया गया।

किसानों द्वारा मुख्यमंत्री से मांग की गई कि प्रस्तावित एयरपोर्ट को सामाजिक मूल्यांकन की रिपोर्ट के आधार पर गैर उपजाऊ जमीन पर बनाया जाए। इसी के साथ किसानों की अन्य समस्याओं के समाधान को लेकर भी मांग पत्र सौंपा गया। जिसमें किसानों ने बेसहारा पशुओं की समस्या के निपटारे के लिए योजना बनाने की मांग की है।

किसानों की ये रहीं प्रमुख मांगें
लंपी रोग से ग्रस्त पशुधन का मुआवजा अभी तक नहीं मिला है। बाढ़/जल भरपाई से हुए नुकसान, कूड़े के निष्पादन का निपटारा, टमाटर की फसल की खरीद केंद्र स्थापित करना, सभी नकदी ‌व अन्य फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य देने, खाद-बीज, सिंचाई व्यवस्था को समय पर उपलब्ध करवाने की मांग की है। बल्ह की ररि वलसर झील के चारों तरफ डंपिंग और अवैध निर्माण को रोका जाए।

किसान सभा का कहना है कि फोरलेन में आधे-अधूरे काम, पैदल पथ, भूमिगत रास्ते, कुआं, हैंडपंप, भूमिगत बिजली, सर्विस रोड के साथ नालियों का निर्माण जल्द किया जाए। अधिग्रहीत की गई जमीन का 12% ब्याज सहित चार गुना मुआवजा दिया जाए। फोरलेन में डडोर चौक में अंडर-पास बनाया जाए जाए ताकि रोजाना लगने वाले जाम से राहत मिले। कंसा से जरलू तक एम्बुलेंस रोड बनाई जाए।

प्रतिनिधिमंडल में ये रहे मौजूद
प्रतिनिधिमंडल में प्रधान प्रेम चौधरी, सचि‌व रामजीदास, सह-सचिव नंदलाल वर्मा के अलावा गंगा राम, हरिराम, कैप्टन बलदेव सिंह, पना लाल, गोविंद राम, कैप्टन प्रेमदास, रोशन लाल, जगदीश चौधरी, हेमराज वालिया, जयराम सैनी, परमानंद, बलदेव आदि ने हिस्सा लिया।

खबरें और भी हैं…

Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-15 08:34:52

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed