हमीरपुर के भोरंज में CITU का प्रदर्शन: डॉ. कश्मीर सिंह बोले- मनरेगा मजदूरों के लाभ बहाल करे सरकार, नहीं तो होगा बड़ा आंदोलन Newshindi247

हमीरपुर के भोरंज में CITU का प्रदर्शन: डॉ. कश्मीर सिंह बोले- मनरेगा मजदूरों के लाभ बहाल करे सरकार, नहीं तो होगा बड़ा आंदोलन Letest Hindi News

  • Hindi News
  • Local
  • Himachal
  • Hamirpur
  • Hamirpur News : Bhoranj News, CITU Protest Against Himachal Pradesh Government, MANREGA Workers Benefits Restored, Dr. Kashmir Singh Thakur

हमीरपुरएक घंटा पहले

भोरंज में रैली निकालते मनरेगा मजदूर।

हिमाचल के हमीरपुर में CITU से संबंधित हिमाचल प्रदेश भवन एवं सड़क निर्माण मजदूर यूनियन की भोरंज ब्लॉक इकाई ने अपनी मांगों को लेकर गुरुवार दोपहर बस्सी में रोष प्रदर्शन किया। सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की और कहा CITU तब तक चुप नहीं बैठेगा, जब तक उनकी मांगें नहीं मान ली जातीं।

बाजार से एसडीएम कार्यालय तक हुई विरोध रैली
विरोध प्रदर्शन बस्सी बाजार चौक से शुरू हुआ और बाजार में रैली से शुरू होते एसडीएम कार्यालय में जनसभा में तब्दील हो गया। इसके बाद एसडीएम के जरिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को ज्ञापन सौंपा।

रैली के दौरान आयोजित सभा में मौजूद महिला मजदूर।

मजदूरों की सुविधाएं हों बहाल
CITU नेताओं का कहना था कि प्रदेश में विधानसभा चुनावों के लिए चुनाव आचार संहिता के आधार पर कल्याण बोर्ड से मिलने वाली मजदूरों की सुविधाओं को छीन लिया गया था। अब इस मामले पर मुख्यमंत्री ने कल्याण बोर्ड को चिट्ठी लिखकर तमाम तरह की सुविधाएं बंद कर रखी हैं। मजदूरों को मिलने वाली सुविधाएं वजीफा, शादी, प्रसूति सुविधा, पेंशन और अन्य कई तरह के लाभों से वंचित कर दिया।

यही इस ‌वर्ग के लोगों की बड़ी समस्या है। इसी वजह से गुरुवार को रोष रैली निकाली गई। कल्याण बोर्ड से मिलने वाली सुविधाओं को तुरंत बहाल किया जाए। नहीं तो 27 मार्च को हमीरपुर जिला मुख्यालय और अन्य क्षेत्रों में मजदूरों की लामबंदी करके बड़ा आंदोलन सरकार के खिलाफ खड़ा किया जाएगा।

SDM भोरंज को ज्ञापन देते CITU के अखिल भारतीय सचिव डॉ. कश्मीर सिंह ठाकुर।

SDM भोरंज को ज्ञापन देते CITU के अखिल भारतीय सचिव डॉ. कश्मीर सिंह ठाकुर।

इन लोगों ने रैली को किया संबोधित
रोष रैली और विरोध प्रदर्शन को CITU के अखिल भारतीय सचिव डॉ. कश्मीर सिंह ठाकुर के अलावा प्रताप राणा रंजन शर्मा, सुरेश राठौर ने भी संबोधित किया। रोष रैली के बाद प्रदेश सरकार को एसडीएम भोरंज की मार्फत एक ज्ञापन भी भेजा गया। भोरंज ब्लॉक के अध्यक्ष उत्तम और सचिव सुषमा ने भी इस रैली को संबोधित किया।

खबरें और भी हैं…

Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-16 12:27:20

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *