उपायुक्त सुशांत गौरव ने की बैठक: होमगार्ड की बहाली के आवेदनों की जांच 21 तक, मई में होगी परीक्षा Newshindi247

उपायुक्त सुशांत गौरव ने की बैठक: होमगार्ड की बहाली के आवेदनों की जांच 21 तक, मई में होगी परीक्षा Letest Hindi News

गुमला17 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

बैठक करते उपायुक्त।

उपायुक्त सुशांत गौरव की अध्यक्षता में जिला स्थापना समिति सह जिला शिक्षा स्थापना समिति सह जिला अनुकंपा समिति की बैठक की गई। बैठक में उप विकास आयुक्त के स्क्रीनिंग समिति में लिए गए निर्णयों के आधार पर प्राप्त प्रस्तावों पर चर्चा की गई। बैठक में होम गार्ड नियुक्ति पर उपायुक्त द्वारा निर्णय लिया गया। उन्होंने होम गार्ड के लिए प्राप्त आवेदनों का समिति द्वारा 21 मार्च से पूर्व जांच करने का निर्देश दिया। 13 अप्रैल तक दावा आपत्ति की जा सकेगी।

20 अप्रैल तक आपत्तियों का निराकरण करते हुए मई में फिटनेस एवं अन्य प्रक्रियात्मक परीक्षा के आयोजन के लिए तिथि सारणी तैयार कर लेने का निर्देश भी दिया। बैठक में चौकीदार नियुक्ति पर भी चर्चा की गई। डीसी ने हाई कोर्ट द्वारा दी गई नियमावली के अनुसार नियुक्ति प्रक्रिया प्रारंभ करने का निर्देश दिया। जल्द ही सूचना जारी की जाएगी। इसी तरह शिक्षा विभाग अंतर्गत कस्तूरबा गांधी विद्यालय में नियुक्ति के लिए प्राप्त आवेदनों पर कमेटी के माध्यम से मिलान करते हुए 31 मार्च तक अंतिम निर्णय लेने का निर्देश दिया गया।

मई में शिक्षकों की बहाली करने की बात कही। वहीं स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए प्रक्रिया प्रारंभ करते हुए अप्रैल में परीक्षा का आयोजन करने का निर्देश दिया। स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत जिले के अर्बन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के लिए डॉक्टरों की बहाली करने के लिए उपायुक्त ने एसडीओ सदर को डॉक्टरों का चयन प्रक्रिया प्रारंभ करने का निर्देश दिया। उन्होंने दूर दराज के सीएचओ को फोकस करते हुए चयन प्रक्रिया करने की बात कही। इसके अलावा सेवा संपुष्टि हेतु प्राप्त 2 आवेदनों की स्वीकृति दी गई।

अंचलों की रोकड़ पुस्तिका की जांच कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराएं

उपायुक्त सुशांत गौरव की अध्यक्षता में रोकड़ पुस्त से संबंधित समीक्षात्मक बैठक किया गया। पूर्व में उपायुक्त द्वारा सभी प्रखंडों के वरीय पदाधिकारियों को प्रखंड एवं अंचलों के रोकड़ पुस्त की जांच करते हुए प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया था।

जिसके आलोक में प्राप्त प्रतिवेदनों के क्रम में पाया गया कि प्रखंड एवं अंचलों के द्वारा काफी अधिक संख्या में बैंक खातों का संधारण किया जा रहा है। इस पर उपायुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी वरीय पदाधिकारी सभी प्रखंडों का भ्रमण करते हुए रोकड पुस्त लेखन एवं संधारण के संबंध में ठीक से कार्य करें।

5 शिक्षकों की सेवा संपुष्टि के आवेदन को मिली स्वीकृति

चौकीदार की सेवा संपुष्टि एवं प्रोन्नति हेतु घाघरा से प्राप्त 13 आवेदन, सिसई से 04, बसिया से 09, रायडीह से प्राप्त 05 आवेदनों पर उपायुक्त द्वारा सर्व सहमति से स्वीकृति प्रदान की गई। वहीं कामडारा से प्राप्त 14 आवेदनों में कई कर्मियों के सेवा सत्यापन के संबंध में स्पष्ट प्रतिवेदन नहीं होने के कारण सीओ कामडारा को प्राप्त प्रस्तावों का पुनः जांच करने का निर्देश दिया गया।

इस दौरान जिला शिक्षा विभाग द्वारा 5 शिक्षकों की सेवा संपुष्टि हेतु प्राप्त आवेदनों पर भी स्वीकृति प्रदान की गई। इसके अलावा अन्य कई मामलों पर उपायुक्त द्वारा चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।

बैठक में मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, सहायक समाहर्ता, सिविल सर्जन, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, कोषाधिकारी, जिला स्थापना पदाधिकारी, जिला कार्यालय अधीक्षक स्थापना शाखा सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं…

Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-15 22:30:00

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed