गिरिडीह की तर्ज पर बनेगा देवघर समाहरणालय, डेढ़ साल में बनकर होगा तैयार, अप्रैल से काम होगा शुरू Newshindi247

गिरिडीह की तर्ज पर बनेगा देवघर समाहरणालय, डेढ़ साल में बनकर होगा तैयार, अप्रैल से काम होगा शुरू Letest Hindi News

देवघर, अमरनाथ पोद्दार. गिरिडीह समाहरणालय की तर्ज पर देवघर का नया समाहरणालय कुंडा मोड़ के समीप बरमोरिया में बनेगा. भवन निर्माण विभाग ने कुल 52 करोड़ रुपये का टेंडर फाइनल कर दिया है. टेंडर के अनुसार डेढ़ वर्ष में देवघर के नये समाहरणालय का काम पूरा करना है. भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता एन देवनाथ ने अभियंताओं की टीम के साथ समाहरणालय भवन का ले आउट कर दिया है. अप्रैल से निर्माण कार्य शुरू कर दिये जायेंगे. समाहरणालय में विभिन्न विभाग के कार्यालय बनेंगे. नये समाहरणालय के इस कम्बाइंड बिल्डिंग में डीसी, डीडीसी, एसडीओ समेत कल्याण विभाग, खाद्य आपूर्ति विभाग, पंचायतीराज विभाग, रजिस्ट्री ऑफिस, खनन विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, राजस्व विभाग, डीआरडीए, सामाजिक सुरक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, आपदा प्रबंधन विभाग, निर्वाचन कार्यालय, विधि विभाग का तैयार होंगे. बरमोरिया में कुल 44 एकड़ भूमि को चिन्हित किया गया है. इसमें समाहरणालय समेत विभिन्न विभागों के कार्यालय रहेंगे. इसके साथ ही डीसी, डीडीसी व एसडीओ का आवास समेत अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों का आवास भी बनेगा. अभी पहले पहले चरण में समाहरणालय का काम होगा.

आठ अतिक्रमणकारियों को भेजा जायेगा नोटिस

मोहनपुर अंचल स्थित बरमोरिया में पूर्व से चिन्हित समाहरणालय की जमीन का डिमार्केशन काम भी पूरा हो गया. डिमार्केशन के दौरान कुल आठ लोगों की चहारदीवारी समाहरणालय की जमीन में पायी गयी है. ये सभी आठ लोगों ने 10 से 15 फीट तक चहारदीवारी का निर्माण समाहरणालय की में कर दिया है. मोहनपुर सीओ द्वारा आठ लोगों को अतिक्रमण हटाने का नोटिस भेजा जा रहा है. अतिक्रमण नहीं हटाने पर चहारदीवारी तोड़ दी जायेगी.

वर्तमान समाहरणालय को गेस्ट हाउस बनाने की योजना

नया समाहरणालय तैयार होने के बाद सभी कार्यालय शिफ्ट कर दिये जायेंगे. वर्तमान समाहरणालय व विकास भवन को सरकारी गेस्ट हाउस में तब्दील करने की योजना है. भवन निर्माण विभाग ने वर्तमान समाहरणालय व विकास भवन को कॉमर्शियल उद्देश्य से सरकारी गेस्ट हाउस के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव आठ वर्ष पहले ही मुख्यालय भेजा है. विभाग के अनुसार नया समाहरणालय पूरी तरह चालू होने के बाद ही वर्तमान समाहरणालय को गेस्ट हाउस के रूप में विकसित करने की विभागीय प्रक्रिया शुरू होगी.

गिरिडीह समाहरणालय की तर्ज पर देवघर का नया समाहरणालय

देवघर के भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता एन देवनाथ ने बताया कि गिरिडीह समाहरणालय की तर्ज पर देवघर का नया समाहरणालय बनेगा. कुल 52 करोड़ रुपये का टेंडर फाइनल कर दिया है. टेंडर के अनुसार डेढ़ वर्ष में देवघर के नये समाहरणालय का काम पूरा करना है. समाहरणालय भवन का ले आउट कर दिया गया है. नया समाहरणालय में सभी कार्यालय होंगे. अप्रैल से काम शुरू कर दिया जायेगा. जिन लोगों ने समाहरणालय की जमीन की घेराबंदी कर ली है, उन्हें अतिक्रमण हटाना पड़ेगा.

Post Credit :- www.prabhatkhabar.com
Date :- 2023-03-16 05:52:12

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed