देवास पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान: आधा दर्जन युवाओं के पास से चेकिंग में मिले धारदार हथियार, FIR Newshindi247

देवास पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान: आधा दर्जन युवाओं के पास से चेकिंग में मिले धारदार हथियार, FIR Letest Hindi News
देवास8 घंटे पहले
शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें करीब आधा दर्जन युवाओं को चाकू सहित अन्य धारदार हथियारों के साथ गिरफ्तार किया। पकड़ाए गए सभी युवाओं के पुलिस द्वारा अपराधिक रिकार्ड खंगाले जा रहे हैं। इन सभी के खिलाफ आम्र्स एक्ट की धारा में प्रकरण दर्ज किया जाएगा।
शहर के दो थाना क्षेत्रों में मंगलवार को चाकू बाजी की घटना हुई थी। जिसमें तीन नाबालिक युवक घायल हो गए थे। एक युवक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया था। इस घटना के बाद बुधवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में घटना में घायल हुए युवाओं के परिजनों ने पुलिस अधीक्षक से चर्चा की थी। इस दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ शिवदयाल सिंह ने परिजनों को अपने बच्चों पर ध्यान देने के लिए समझाईश दी। इसके साथ ही कहा कि अगर आगे से फिर कोई अपराध होता है तो उसके लिए परिजन जिम्मेदार रहेंगे। कुछ थाना क्षेत्रों में धारदार हथियारों के साथ पकड़ाए गए युवकों का शहर के प्रमुख मार्गों पर जूलुस भी निकाला गया।
पुलिस अधीक्षक डॉ शिवदयाल सिंह ने चेकिंग के दौरान बताया कि ऐसे नाबालिक युवक जो वाहनों पर चाकू, छुरा लेकर चलते हैं इनको पकडऩे के लिए बहुत ही सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जिसमें हमने सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस वाहनों की चेकिंग की जा रही है। अभी तक आधा दर्जन ऐसे लोग मिले है जिनके पास से धारदार हथियार जब्त कर उनके विरूद्ध अपराध दर्ज किया जा रहा है। नाबालिक इस प्रकार की हरकतें ना करें इसके लिए ना केवल यह सघन अभियान है। जिनके पास चाकू मिले थे उनके परिजनों को बुलाया और समझाइश देकर हिदायत दी कि अगली बार से इस तरह से पाया गया तो उनके परिजनों के ऊपर अपराध दर्ज किया जाएगा ना केवल अपराध दर्ज किया जाएगा अगर उनके अवैध निर्माणों को भी ध्वस्त किया जाएगा।
Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-15 14:34:39