बरेली में सौरभ हत्याकांड का खुलासा: आरोपी बोला- बेटी पर बुरी नजर रखता था, पहले शराब पिलाई और फिर सिर कुचल दिया Newshindi247

बरेली में सौरभ हत्याकांड का खुलासा: आरोपी बोला- बेटी पर बुरी नजर रखता था, पहले शराब पिलाई और फिर सिर कुचल दिया Letest Hindi News
बरेलीएक मिनट पहले
सौरभ की हत्या करने वाला आरोपी तेजपुरी
बरेली के सिरौली में 7 मार्च को होली के दिन की गई सौरभ की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस ने कातिल को अरेस्ट कर लिया है आरोपी ने बताया कि सौरभ मेरी बेटी पर बुरी नजर रखता था, कई बार समझाया था कि मेरी बेटी का पीछा छोड़ दे, नहीं तो अंजाम ठीक नहीं होगा। लेकिन उसके बाद भी वह नहीं माना।
शाम को सौरभ खेत पर पहुंचा, जहां उसे पहले शराब पिलाई। उसके बाद उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद फावड़े से वार कर सर को धड़ से अलग कर दिया।
7 मार्च को लापता हुआ था सौरभ
बरेली के सिरौली थाना क्षेत्र के गांव धनौरा गौरी निवासी सौरभ पुरी (25 साल) पुत्र ओंकार सात मार्च की शाम को अपने खेत पर गया था। उसके बाद सौरभ नहीं लौटा। साैरभ की तलाश में परिजनों ने पूरे गांव तलाश की, लेकिन कोई कामयाबी नहीं मिली।
8 मार्च को परिजनों ने सिरौली थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। 13 मार्च को सौरभ का शव अपने ही गांव के जंगल में मिला। जब पुलिस ने देखा तो सिर और धड़ अलग अलग खेत में मिले। जिसके बाद पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कराते हुए हत्या का केस दर्ज कर लिया।
सौरभ की यह फाइल फोटो है।
मोबाइल की कॉल डिटेल से खुला केस
एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने घटना के खुलासे के लिए पुलिस की सर्विलांस टीम और थाना पुलिस को लगाया। पुलिस ने जब गांव में अन्य लोगों से पूछताछ की और सौरभ के नंबर की कॉल डिटेल खंगाली। जिसमें पुलिस को पता चला है कि सौरभ गांव की लड़की से बात करता था। पुलिस ने गांव के ही तेजपुरी को हिरासत में ले लिया, पहले तो वह घटना से इंकार करता रहा। जिसके बाद पुलिस ने सीडीआर और अन्य साक्ष्य रखे तो आरोपी ने हत्या करना कबूल कर लिया।
कातिल बोला मेरी की तय हो चुकी है शादी
पुलिस ने तेजपुरी पुत्र पन्नुपुरी निवासी धनौरा गौरी थाना सिरौली को अरेस्ट कर लिया है। जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त फावड़ा, मफलर और सौरभ का मोबाइल भी बरामद कर लिया है। आरोपी तेजपुरी ने पुलिस को पूछने पर बताया कि सौरभ पुरी मेरी बेटी पर बुरी नजर रखता था, मेरी बेटी की शादी तय हो चुकी है। मेरे द्वारा सौरभ को कई बार समझाया, लेकिन वह नहीं माना। जिसके कारण मैं लगातार परेशान हो रहा था और यह मन बना लिया था कि सौरभ की हत्या करनी है।
आजा सौरभ बीडी लगा ले
एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि 7 मार्च को को होली के दिन सौरभ पुरी अपने खेत पर गया था। आरोपी तेजपुरी भी उसके सा साथ खेत पर गया। इसके बाद आरोपी तेजपुरी ने कहा कि सौरभ और क्या चल रहा है, सब ठीक हैं, होली कैसी मन रही है। जिसके बाद कहा कि आ जा बीड़ी लगा ले। सौरभ को पहले बीड़ी पिलवाई। उसके बाद सौरभ से कहा कि ले होली भी मन जायेगी और पैग लगा ले।
सौरभ को शराब पिलवाई। जैसे ही सौरभ को नशा हुआ तो आरोपी ने ट्यूबवेल के अंदर गला घोंट दिया। उसके बाद लाश को अरविंद पांडे के गेहूं के खेत में फेंक दी। जिसके बाद सिर में में कई फावड़े मारे। सिर को क्षतिग्रस्त कर दिया। बाद में सर को फावड़े से अलग कर दिया। उसके बाद सिर को दूसरे खेत में फेंक दिया। आरोपी रात में जाकर अपने घर से गया।
Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-19 09:38:28