बहरोड़ दौरे पर पहुंचे जिला प्रमुख: स्कूल और स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण, कई चिकित्सक मिले अनुपस्थित Newshindi247

बहरोड़ दौरे पर पहुंचे जिला प्रमुख: स्कूल और स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण, कई चिकित्सक मिले अनुपस्थित Letest Hindi News
बहरोड़6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
अलवर जिला प्रमुख बलबीर छिल्लर आज बहरोड़ के दौरे पर रहे। यहां उन्होंने अस्पतालों और स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्हें अस्पतालों में महिला डॉक्टर सहित कर्मचारी अनुपस्थित मिले। जिला प्रमुख ने कहा कि सीएमएचओ को कार्रवाई के लिए पत्र लिखा जाएगा।
जिला प्रमुख ने बताया कि कई दिन से शिकायत मिल रही थी कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और उप स्वास्थ्य केंद्र पर कर्मचारी अपनी मनमानी से आते हैं और चले जाते हैं। जिससे प्रदेश सरकार की चिकित्सा सेवाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा। शिकायत पर आज औचक निरीक्षण किया गया। वे उप स्वास्थ्य केंद्र गांव दहमी पहुंचे। यह उन्हें डॉक्टर विजय मीणा, डॉ नीतू यादव अनुपस्थित पाए गए। वे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गंडाला पहुंचे। जहां डॉ. प्रीति यादव, सीनियर नर्सिंग ऑफिसर राजेश यादव, सीएचओ दीपक, एएनएम विमला अनुपस्थित मिली। जिसके बाद उन्होंने आयुष चिकित्सालय का निरीक्षण किया।
जहां डॉ. सुंदरलाल भी अनुपस्थित पाए गए। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भीटेड़ा का निरीक्षण किया,तो यहां उन्हें डॉ तमन्ना यादव, ANM ममता यादव, सरोज यादव, वार्ड मेल नर्स विमला देवी और लैब टेक्नीशियन आदित्य किरोड़ीमल अनुपस्थित पाए गए। इन लोगों ने अपने रजिस्टर में उपस्थिति के हस्ताक्षर किए हुए थे।
जिला प्रमुख छिल्लर ने कहा कि मनमानी करने वाले चिकित्सक और नर्सिंग स्टाफ के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने के लिए सीएमएचओ को पत्र लिखा जाएगा। औचक निरीक्षण की भनक लगते ही कर्मचारियों ओर अधिकारियों में हड़कंप बना रहा।
Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-18 15:31:39