डीपीआरओ-पीडी की जांच के लिए डीएम ने लिखा पत्र: स्मृति ईरानी ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज कराने और विभागीय कार्रवाई का दिया था निर्देश Newshindi247

डीपीआरओ-पीडी की जांच के लिए डीएम ने लिखा पत्र: स्मृति ईरानी ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज कराने और विभागीय कार्रवाई का दिया था निर्देश Letest Hindi News
अमेठी जिला3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
डीपीआरओ आशुतोष दुबे की फाइल फोटो।
केंद्रीय मंत्री और अमेठी सांसद स्मृति ईरानी की फटकार के बाद जिले के दो बड़े अधिकारियों पर कार्रवाई की तैयारी शुरू हो चुकी है। भ्रष्टाचार में लिप्त अमेठी के जिला पंचायत राज अधिकारी और पीडी पर कार्रवाई की तलवार लटक गई है। 11 मार्च को दिशा की बैठक में केंद्रीय मंत्री और सांसद स्मृति के निशाने पर रहे डीपीआरओ और पीडी की जांच अब पुलिस करेगी। बुधवार को डीएम ने कार्रवाई के लिए एसपी को पत्र भेजा। जिसके बाद एसपी ने पूरे मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक को सौंपी है।
11 मार्च को कलेक्ट्रेट सभागार में दिशा की बैठक हुई थी। बैठक के दौरान डीपीआरओ श्रीकांत यादव और पीडी आशुतोष दुबे पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे थे। भाजपा एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह ने डीपीआरओ पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस अफसर ने अचलपुर के ग्राम प्रधान से अंत्येष्टि स्थल आवंटन के नाम पर 1.70 लाख रुपये ले लिए। बाद में दबाव बढ़ाने पर रुपया वापस कर दिया।

पीडी श्रीकांत तिवारी की फाइल फोटो।
अपात्रों को आवास आवंटन कर वसूली का आरोप
गौरीगंज के सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने पीडी आशुतोष दुबे पर आरोप लगाते हुए कहा कि इनके संरक्षण में बाजार शुकुल के माझगांव में बाहरी व्यक्तियों को पीएम आवास योजना का लाभ दिया गया। इसके अलावा जामो के सूखी बाजगढ़ समेत कई गांवों में अपात्रों को आवास आवंटन कर जमकर वसूली की गई। इन गंभीर आरोपों के सामने आने के बाद नाराज स्मृति ईरानी में डीपीआरओ श्रीकांत यादव को बैठक से बाहर निकालते हुए कहा कि यह अधिकारी इस बैठक में मौजूद रहने लायक नहीं है। स्मृति ईरानी ने डीएम और एसपी को दोनों अफसरों के खिलाफ केस दर्ज कराते हुए कड़ी विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया था। बैठक से जाते जाते स्मृति ने दोबारा डीएम राकेश कुमार मिश्र से बैठक में दिए गए आदेशों का पालन करने का निर्देश दिया था।
डीएम ने एसपी को भेजा पत्र
भ्रष्टाचार के आरोपों पर स्मृति ईरानी के कड़े रुख और निर्देश का असर रहा कि बुधवार को डीएम ने एसपी डॉ. इलामारन जी. को पत्र भेजकर दोनों अफसरों की अपने स्तर पर जांच और कार्रवाई करने का निर्देश दिया। एसपी ने कहा कि पूरे मामले पर अमेठी इलामारन जी ने कहा कि डीएम के पत्र के आधार पर एएसपी डीपीआरओ और पीडी पर लगे आरोपों की जांच करेंगे। जांच में दोषी मिलने पर अफसरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-15 18:02:35