अलीगढ़ में रात में शुरू हुई बूंदाबांदी: पूरे दिन आसमान में छाए रहे बादल और चली हवाएं, जिले के कई इलाकों में गिरे ओले Newshindi247

अलीगढ़ में रात में शुरू हुई बूंदाबांदी: पूरे दिन आसमान में छाए रहे बादल और चली हवाएं, जिले के कई इलाकों में गिरे ओले Letest Hindi News

अलीगढ़6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

अलीगढ़ में रात 9 बजे के बाद शुरू हुई हल्की बूंदाबांदी

अलीगढ़ में शनिवार सुबह से ही मौसम बदला हुआ था और आसमान में बादल छाए हुए थे। पूरे दिन हल्की-हल्की हवाएं चलती रही। वहीं रात 9 बजे के बाद हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई। जिससे तापमान में गिरावट आई और मौसम में ठंडक का एहसास होने लगा।

जिले में पिछले कई दिनों से मौसम बदला हुआ है और बारिश के आसार बन रहे हैं। जिसके चलते मौसम खुशनुमा बना हुआ है। लेकिन शनिवार को जिले भर में कई स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी हुई और तेज हवाएं भी चलती रही। जिसके चलते एकदम से बढ़ी गर्मी से भी लोगों को राहत मिली है।

अलीगढ़ में पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहे।

अलीगढ़ में पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहे।

जिले के कई इलाकों में गिरे ओले

शहर में जहां एक ओर हल्की बूंदाबांदी हुई, वहीं दूसरी ओर ग्रामीण इलाकों में ओले भी गिरे हैं। अलीगढ़ के अतरौली, हरदुआगंज, गभाना समेत कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी के बीच ओले गिरे हैं। ओले गिरने के कारण किसानों की समस्याएं बढ़ गई हैं।

खेतों में गेहूं की फसल लगभग पक चुकी है और कटने के लिए तैयार हैं। ऐसे में किसानों का कहना है कि अगर तेज बारिश होती है और ओले गिरते हैं तो इससे फसलों को काफी नुकसान पहुंच सकता है। बदले हुए मौसम के कारण जिले में किसानों की धड़कने बढ़ी हुई हैं।

मौसम ज्यादा बिगड़ा तो होगी परेशानी

प्रदेश भर में बिजली कर्मचारियों की हड़ताल के समर्थन में पिछले तीन दिनों से अलीगढ़ में भी लगातार हड़ताल जारी है। ऐसे में बारिश बिजली आपूर्ति के लिए सबसे ज्यादा परेशानी बन सकती है। क्योंकि बारिश होते ही जिले भर में फाल्ट शुरू हो जाएंगी।

वहीं दूसरी ओर बिजली कर्मचारी लगातार हड़ताल पर चल रहे हैं और अधिकारियों ने जो वैकल्पिक व्यवस्थाएं कर रखी हैं, वह इतनी कारगर नहीं है। इसलिए अगर बारिश या आंधी आई तो जिले की बिजली सप्लाई चरमरा सकती है और आमजनों को परेशानी उठानी पड़ सकती है।

खबरें और भी हैं…

Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-18 16:27:49

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed