ट्रेन के जरिए नशे की तस्करी: रेवाड़ी में डोडा पोस्त और अफीम के साथ 3 गिरफ्तार; राजस्थान से बंठिडा लेकर जा रहे थे Newshindi247

ट्रेन के जरिए नशे की तस्करी: रेवाड़ी में डोडा पोस्त और अफीम के साथ 3 गिरफ्तार; राजस्थान से बंठिडा लेकर जा रहे थे Letest Hindi News
रेवाड़ी32 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
हरियाणा के रेवाड़ी जंक्शन पर ट्रेन के जरिए नशे की तस्करी करने वाले 3 लोगों को पकड़ा गया। तीनों राजस्थान से डोडा पोस्त और अफीम लेकर पंजाब के बठिंडा जा रहे थे। पुलिस ने 62 किलोग्राम डोडा पोस्त व अफीम बरामद की है। आरोपियों की पहचान बठिंडा जिला के कस्बा माही नांगल के रहने वाले जगसीर, सतपाल सिंह व इकबाल सिंह के रूप में हुई है।
दरअसल, रेवाड़ी GRP और RPF के जवान मंगलवार रात जंक्शन पर गश्त कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस टीम को प्लेटफार्म नंबर-7 पर यार्ड की ओर से एक युवक बैग लेकर आता हुआ दिखाई दिया।

वापस मुड़ा तो शक हुआ
पुलिस के जवानों को सामने से आते देख कर युवक वापस मुड़ गया और स्टेशन से बाहर की तरफ चल दिया। संदेह होने पर पुलिस टीम ने युवक को काबू कर लिया और बैग में सामान के बारे में पूछताछ की तो वह घबरा गया। पुलिस ने बैग की तलाशी ली तो उसमें डोडा पोस्त भरा हुआ था। सूचना के बाद ड्यूटी मजिस्ट्रेट भी मौके पर पहुंच गए।
कुछ देर बाद 2 ओर साथी पकड़े
ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में तलाशी के दौरान के बैग से डोडा पोस्त बरामद हो गया। पूछताछ में आरोपी ने खुद की पहचान बठिंडा के कस्बा माही नांगल निवासी जगसीर रूप में की। इसके बाद पुलिस ने उसके दो और साथी सतपाल सिंह व इकबाल सिंह को भी रेवाड़ी स्टेशन से ही गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपी भी माही नांगल के रहने वाले है।
62 किलो डोडा पोस्त व अफीम बरामद
GRP थाना पुलिस ने जगसीर से 21.918 किलोग्राम डोडा पोस्त, सतपाल सिंह से 13.044 किलोग्राम डोडा पोस्त व 216 ग्राम अफीम और इकबाल सिंह से 17.732 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद किया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। शुरुआती जांच में सामने आया कि तीनों आरोपी राजस्थान से नशीला पदार्थ लेकर पंजाब जा रहे थे। पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है।
Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-15 04:32:30