कर्मचारियों की हड़ताल के चलते लोग परेशान: फाल्ट होने के बाद नहीं हो रहा ठीक, बिजली पानी को तरसे क्षेत्रवासी Newshindi247

कर्मचारियों की हड़ताल के चलते लोग परेशान: फाल्ट होने के बाद नहीं हो रहा ठीक, बिजली पानी को तरसे क्षेत्रवासी Letest Hindi News

मेरठ31 मिनट पहले

मेरठ विद्युत कर्मचारियों की हड़ताल के चलते फाल्ट होने पर ठीक नहीं किए जा रहे है। जिससे क्षेत्रवासियों में हाहाकार मचा हुआ है। क्षेत्र के लोग बिजली के कारण पानी को भी तरस गए हैं।

मामला विकासपुरी बिजली घर पर देखने को मिला दिन में बरसात के दौरान फाल्ट होने के कारण लाइट चली गई। इस दौरान भगवतपुरा, श्यामनगर, इस्लामाबाद, विकासपुरी, किदवई नगर, चांद का पुल आदि क्षेत्रों के लोग बिजली के साथ-साथ पानी को भी तरस गए। हद तो तब हो गई जब 4 घंटे तक भी लाइट का कोई अता पता नहीं रहा। रात्रि करीब 10:00 बजे लोग इकट्ठा होकर विकासपुरी बिजली घर पर पहुंचे। जहां सिर्फ एक कर्मचारी मिला इस दौरान लोगों ने कर्मचारी से फाल्ट को ठीक कराने की बात कहीं। तो कर्मचारी ने हड़ताल होने की बात कहते हुए फाल्ट को ठीक करने से इंकार कर दिया।

जिलाधिकारी से की शिकायत

इस दौरान लोगों ने मामले की शिकायत जिलाधिकारी दीपक मीणा से किया। जिसके बाद जिलाधिकारी ने लिसाड़ी गेट बिजली घर से सभी क्षेत्रों की लाइन चालू कराई। लिसाड़ी गेट बिजली घर पर तैनात कर्मचारी मुकेश का कहना है कि विकासपुरी बिजली घर की बिजली 11000 केवी की लाइन में फाल्ट के कारण गई हुई है। इसी के चलते आपूर्ति चालू नहीं की जा सकती। इसीलिए लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। रविवार को फाल्ट का पता लगाकर सप्लाई चालू कर दी जाएगी।

सिर्फ 2 घंटे दी जाएगी सप्लाई

क्षेत्र के लोगों का कहना है कि जिलाधिकारी के आदेश पर लिसाड़ी गेट बिजली घर से विकासपुरी से जुड़े बिजली घर के क्षेत्रों की लाइट चालू तो करा दी गई है। लेकिन सिर्फ 2 घंटे के लिए ही चालू कराने का आदेश जारी किया गया है। पीड़ित लोगों का कहना है कि अगर ज्यादा समय तक लाइट गायब रही। तो वह पानी पीने से भी तरस जाएंगे।

इस दौरान शमसुद्दीन, खालिद, मेराज, रफीक, शफीक मलिक, फारुख, इसरार, अलाउद्दीन, नेताजी पप्पू, चेयरमैन, गुलफाम, जावेद आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं…

Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-18 17:40:14

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed