फिरोजाबाद के धीरपुरा में जलभराव से ग्रामीण परेशान: निदान के लिए किया प्रदर्शन, बोले- गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है Newshindi247

फिरोजाबाद के धीरपुरा में जलभराव से ग्रामीण परेशान: निदान के लिए किया प्रदर्शन, बोले- गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है Letest Hindi News
फिरोजाबाद38 मिनट पहले
फिरोजाबाद के नगला सिंघी की ग्राम पंचायत धीरपुरा के गांव बासदानी में नारकीय हालात हैं। गली में जलभराव होने से ग्रामीणों का आना जाना मुश्किल हो रहा है। परेशान ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए समस्या के समाधान की मांग की है।
शिकायत पर भी नहीं हो रही सुनवाई
रविवार सुबह बास दानी के ग्रामीणों ने जलभराव की समस्या को लेकर जमकर हंगामा किया। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव की गलियां जलमग्न हो रही हैं। निकलने तक को जगह नहीं रह गई है। मजबूरन गांव की महिलाएं और बच्चे इसी मार्ग से होकर गुजरने को विवश हें। कई बार शिकायत करने के बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई है।
बारिश होने पर गली में हो जाता भराव
कहा कि यहां पर जरा सी बारिश होने पर गली ताल तलैया बन जाती है। गंदे पानी की निकासी का इंतजाम न होने के कारण आए दिन यह समस्या बनी रहती है। हंगामा कर रहे ग्रामीणों ने अधिकारियों पर अनदेखी का आरोप लगाया है। गांव की गुड्डी देवी का कहना है कि गांव में विकास कार्य न होने से ग्रामीण मजबूरन शहर की ओर रुख करते हैं।
महिलाओं को गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है। ग्रामीण जलभराव की समस्या से बेहद परेशान हैं।

महिलाएं घरों से बाहर निकलकर नल से पानी भरने जा रही हैं। इसी गंदगी से भरी बाल्टी पानी लेकर गुजर रही हैं। बताया कि गिरने की आशंका से डर बना रहता है।
ग्रामीणों ने समस्या के समाधान की मांग की
कहा कि यहां समस्याओं को लेकर आए दिन ग्रामीणों को सड़क पर उतरना पड़ता है। गांव के वेदराम का कहना है कि गंदे पानी में कीचड़ जमा हो गई है, जिससे फिसलन हो गई है। आए दिन बच्चे फिसलकर चोटिल हो रहे हैं। ग्रामीणों ने समस्या का समाधान कराने की मांग की है।
विरोध प्रदर्शन करने वालों में सरोज देवी, रूबी, माया देवी, सीमा देवी, प्रमोद कुमार, चरण सिंह, प्रभु दयाल, किशनलाल, मुकेश, वेदराम, संजू, प्रवेश, बदन सिंह, दामोदर, सियाराम, राजन सिंह, बनवारी, विक्रम सिंह आदि शामिल रहे। इस मामले में डीपीआरओ नीरज सिन्हा का कहना है ग्राम पंचायत अधिकारी को आदेशित कर समस्या का समाधान कराया जाएगा।
Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-19 04:16:43