गोला में गुरुद्वारे में भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान विवाद: प्रधान पर धारदार हथियार से हमला, घायल स्थिति में पहुंचे थाने Newshindi247

गोला में गुरुद्वारे में भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान विवाद: प्रधान पर धारदार हथियार से हमला, घायल स्थिति में पहुंचे थाने Letest Hindi News
लखीमपुर-खीरी18 मिनट पहले
लखीमपुर खीरी के गोला गोकर्णनाथ के हजरतपुर में गुरूद्वारे की भूमि पूजन के दौरान दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ। जिसमें बांकेगंज की ग्राम पंचायत हजरतपुर के वर्तमान ग्राम प्रधान हरजिंदर सिंह घायल हो गए। वहीं दूसरे पक्ष को भी चोट आयी हैं। विवाद गुरूद्वारे को भूमि दान देने को लेकर बढ़ा है। मामले में ग्राम प्रधान हरजिंदर सिंह ने मैलानी थाने में प्रार्थना पत्र देकर एफआईआर की मांग की है।
विवाद में घायल हुए ग्राम प्रधान का आरोप है कि विपक्षी परमजीत सिंह जो कि उसका पड़ोसी है, उससे पुरानी रंजिश चली आ रही है। आज गुरूद्वारा में भूमि पूजन होना था, जिसके लिए कौड़ियाला घाट से बाबा काला जी पधारे थे। जिसमें मैंने गुरूद्वारे के लिए 8 डिसमिल भूमि दान में दी थी, जिसके लिए मुझे सम्मानित किया गया था। बताया कि जब वह गुरूद्वारे के बाहर निकलकर आया तो परमजीत के पुत्र दलवीर सिंह ने मेरे लिए अभद्र शब्दों का प्रयोग करते हुए शाम का जान से मारने की बात कही।
मौके पर मौजूद लोगों ने बचायी जान
यह बात मैंने गुरूद्वारे के अंदर बाबा जी को बताई। उसके बाद जब हम लोग गुरूद्वारे से बाहर निकले तो परमजीत, दलवीर सिंह और लखविन्दर सिंह ने धारदार हथियार और असलहा लेकर मुझ पर हमला कर दिया। जिससे मेरी आंख और सिर में चोट आयी है। यदि मौजूद लोगों ने मुझे घेरकर बचाव न किया होता तो विपक्षीगण मुझे जान से मार देते। हमलावर गाड़ी संख्या PB 03 AG 3480 से आये थे, जिसमें वह धारदार हथियार व असलहे लेकर आये थे। घटना को अंजाम देने के बाद वह सभी फरार हो गए।
घायल ग्राम प्रधान हरजिंदर सिंह।
भूमि को लेकर पुरानी रंजिश चली आ रही
वही दूसरे पक्ष से परमजीत सिंह का कहना है कि ग्राम प्रधान हरजिंदर सिंह अपनी प्रधानी व संख्याबल पर दबंगई करते हुए उसकी जमीन हथियाना चाहते हैं। वह चाहते हैं कि उनके घर के सामने की भूमि मैं उन्हे बेच दूं जबकि, जो रास्ता इनके घर का चल रहा है वह मेरी ही भूमि में है।
इस सम्बन्ध में कुकरा पुलिस चौकी प्रभारी कौशल किशोर का कहना है कि ग्राम प्रधान द्वारा गाड़ी संख्या PB 03 AG 3480 में हथियार होने के आरोप जो लगाये हैं , उसमें गाड़ी सभी लोगों के सामने चेक की है उसमें कुछ भी नहीं बरामद हुआ है। दोनों में भूमि को लेकर पुरानी रंजिश है।
Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-16 05:36:53