भानुप्रतापपुर और अंतागढ़ बंद का दिखा असर: ट्रेनों में बढ़ोतरी की मांग को लेकर बुलाया गया बंद; नागपुर-विशाखापत्तनम तक रेल सेवा की मांग Newshindi247

भानुप्रतापपुर और अंतागढ़ बंद का दिखा असर: ट्रेनों में बढ़ोतरी की मांग को लेकर बुलाया गया बंद; नागपुर-विशाखापत्तनम तक रेल सेवा की मांग Letest Hindi News

कांकेरएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

18 मार्च को लोगों ने भानुप्रतापपुर और अंतागढ़ में दुकानें और बाजार बंद रखे।

कांकेर जिले में रावघाट परियोजना के तहत बिछाई गई रेलवे लाइन से भानुप्रतापपुर-अंतागढ़ के लोगों को काफी उम्मीद थी, लेकिन यात्री ट्रेनों में बढ़ोतरी नहीं होने से नाराज लोगों ने अब आंदोलन शुरू कर दिया है। भानुप्रतापपुर और अंतागढ़ में शनिवार को नगर बंद का आह्वान किया गया, जिसका असर भी देखने को मिला।

भानुप्रतापपुर और अंतागढ़ के लोग ट्रेन सुविधा में बढ़ोतरी की मांग लंबे समय से कर रहे हैं, लेकिन उस पर शासन-प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा। रावघाट रेलवे परियोजना के तहत दल्ली राजहरा से रावघाट तक रेलवे लाइन का विस्तार होना था, जिसका काम अंतागढ़ तक पूरा हो चुका है और आगे का काम भी जोर-शोर से जारी है।

भानुप्रतापपुर और अंतागढ़ में शनिवार को नगर बंद का आह्वान किया गया, जिसका असर भी देखने को मिला।

भानुप्रतापपुर और अंतागढ़ में शनिवार को नगर बंद का आह्वान किया गया, जिसका असर भी देखने को मिला।

इस बीच सबसे पहले भानुप्रतापपुर रेलवे स्टेशन का निर्माण हुआ और 2018 से यहां ट्रेनों का आवागमन शुरू हुआ था, जिसके बाद केवंटी और अंतागढ़ तक ट्रेन सुविधा बहाल कर दी गई है, लेकिन यात्री ट्रेन दिन में सिर्फ एक बार ही इन स्टेशनों तक आ रही है। क्षेत्र के लोगों की मांग है कि यात्री ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जाए, साथ ही ट्रेन को दुर्ग से आगे बिलासपुर, नागपुर, विशाखापत्तनम तक बढ़ाए जाने की मांग लोग कर रहे हैं।

रावघाट रेलवे परियोजना के तहत रेलवे लाइन बिछाए जाने से क्षेत्र के लोगों को आस थी कि राजधानी रायपुर से रेलवे मार्ग से जुड़ने से व्यापार समेत अन्य क्षेत्र में भी लोगों को लाभ मिलेगा, लेकिन यात्री ट्रेन दिन में सिर्फ एक बार चलने के कारण लोगों को फायदा नहीं मिल पा रहा है।

भानुप्रतापपुर और अंतागढ़ में शनिवार को सभी दुकानें रहीं बंद।

भानुप्रतापपुर और अंतागढ़ में शनिवार को सभी दुकानें रहीं बंद।

अंतागढ़ और भानुप्रतापपुर के रहवासियों की प्रमुख मांगें

  1. अंतागढ़ से रायपुर तक सुबह की ट्रेन चलाई जाए
  2. नागपुर व विशाखापत्तनम तक ट्रेन अंतागढ़ से चलाई जाए
  3. जगदलपुर से रावघाट रेल लाइन निर्माण कार्य प्रारम्भ किया जाए
  4. दल्लीराजहरा में रुकने वाली ट्रेन को अंतागढ़ में रात को रोका जाए और सुबह ट्रेन अंतागढ़ से रवाना की जाए
  5. रोजाना चलने वाली ट्रेन में बोगियों की संख्या भी बढ़ाई जाए

खबरें और भी हैं…

Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-18 11:22:23

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed