पंचायत प्रतिनिधियों के खाली पदों पर होगा चुनाव: कुल्लू में मतदाता सूची तैयार करने में जुटे अधिकारी, 31 मार्च को अंतिम सूची होगी प्रकाशित Newshindi247

पंचायत प्रतिनिधियों के खाली पदों पर होगा चुनाव: कुल्लू में मतदाता सूची तैयार करने में जुटे अधिकारी, 31 मार्च को अंतिम सूची होगी प्रकाशित Letest Hindi News
कुल्लूएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं DC कुल्लू आशुतोष गर्ग।
हिमाचल के कुल्लू में पंचायत समिति और पंचायत प्रतिनिधियों के पद जो आम चुनावों के बाद प्रतिनिधियों की मौत और अन्य कारणों से खाली हुए हैं उन पर चुनाव होंगे। जिसके लिए निर्वाचन अधिकारियों ने प्रक्रिया शुरू कर दी है।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं DC कुल्लू आशुतोष गर्ग ने बताया कि जिला कुल्लू के विकास खंड निरमंड पंचायत समिति वार्ड नं. 13 घाटू, जहां सामान्य निर्वाचन के बाद पंचायत समिति सदस्य का पद रिक्त हुआ है। इसके अलावा विकास खंड नगर की ग्राम पंचायत कराड़सू उप-प्रधान का पद रिक्त हुआ है। विकास खंड कुल्लू की ग्राम पंचायत शिलानल के वार्ड संख्या-5 में पंचायत सदस्य का पद रिक्त हुआ है।
जहां मतदान की प्रक्रिया को अंजाम देने के लिए मतदाता सूची में नाम दर्ज करने के लिए मतदाता सूचियां तैयार की जा रही हैं।
18 मार्च तक करें दावे व आपत्ति
जिला निर्वाचन अधिकारी आशुतोष गर्ग ने बताया कि जिसके तहत मतदाता सूचियां प्रकाशित कर दी गई हैं। उन्होंने कहा कि इन सूची पर अधिकृत अधिकारी के सामने दावे व आपत्तियां 18 मार्च तक प्रस्तुत की जा सकती हैं। दावे व आपत्तियां दर्ज करने के बाद उनका निपटारा 23 मार्च को किया जाएगा। निर्णय से संतुष्ट न होने की स्थिति में DC के समक्ष 27 मार्च तक अपील की जा सकेगी।
DC इस अपील पर 29 मार्च को सुनवाई व निपटारा करेंगे।
31 मार्च को अंतिम सूची प्रकाशित होगी
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं DC कुल्लू आशुतोष गर्ग ने बताया कि अंतिम मतदाता सूचियों का प्रकाशन 31 मार्च को किया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की है कि उपरोक्त पंचायतों के पात्र व्यक्ति अपने नाम मतदाता सूचियों में सम्मिलित करें। दावे व आक्षेप दाखिल करने के लिए संबंधित विकास खंड के पुनः निरीक्षण अधिकारी एवं BDO तथा ग्राम पंचायत सचिव से संपर्क करें।
Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-15 07:10:00