अमेठी में तीसरे दिन बिजली कर्मियों की हड़ताल जारी: आधे से ज्यादा जिले की बिजली गुल, कई सरकारी कार्यालयों में कामकाज ठप Newshindi247

अमेठी में तीसरे दिन बिजली कर्मियों की हड़ताल जारी: आधे से ज्यादा जिले की बिजली गुल, कई सरकारी कार्यालयों में कामकाज ठप Letest Hindi News

अमेठी जिला8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अमेठी में बिजली कर्मियों का धरना जारी है।

अमेठी में संविदा कर्मियों के नियमतीकरण की मांग को लेकर बिजलीकर्मी पिछले तीन दिनों से धरने पर हैं। बिजली कर्मियों के धरने की वजह से आधे से अधिक जिले की बिजली गुल हो चुकी है। बिजली न होने की वजह से कई सरकारी कार्यालयों में कामकाज पूरी तरह ठप हो चुका है। सबसे ज्यादा असर अमेठी तहसील इलाके में पड़ा है।

संविदा कर्मियों के नियमितीकरण की मांग को लेकर बिजली कर्मी पिछले 3 दिनों से हड़ताल पर हैं। अमेठी के गौरीगंज स्थित अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर पूरे जिले के करीब 1000 बिजली कर्मी पिछले 3 दिनों से धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। बिजली कर्मियों के धरना-प्रदर्शन के कारण पूरे जिले में आधे से अधिक इलाकों में बिजली सप्लाई पूरी तरह से बंद है और लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हैं।

अमेठी में बिजली कर्मियों का धरना जारी है।

अमेठी में बिजली कर्मियों का धरना जारी है।

अस्पताल में भी हो रही दिक्कत
बिजली न होने कारण कई सरकारी कार्यालय तहसील, थाने, रजिस्ट्री ऑफिस अस्पताल में कामकाज पूरी तरह से ठप हो चुका है। सबसे ज्यादा असर तहसील क्षेत्र अमेठी और तिलोई में पड़ा है, जहां अमेठी कस्बे के साथ ही सीएचसी, थाना, रजिस्ट्री ऑफिस और तहसील में लाइट नहीं है, जिस कारण कामकाज पर असर पड़ रहा है।

कई सरकारी कार्यालयों में बिजली गुल
वहीं, तहसील तिलोई क्षेत्र के राजभवन, तहसील और मोहनगंज थाने में बिजली गुल हो गई। वहीं, जामो इलाके में भी थाने और ब्लाक समेत कई सरकारी कार्यालयों की बिजली बंद है। बिजली कर्मियों के हड़ताल पर जाने के बाद पावर हाउसों की जिम्मेदारी पुलिस और प्रसाशन ने संभाल ली है। जिले के सभी पावर हाउसों पर लेखपाल और पुलिस को तैनात किया गया है।

खबरें और भी हैं…

Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-18 08:03:08

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed