आबकारी सब इंस्पेक्टर का ‘लेटर बम’ वायरल: लिखा-कांग्रेस नेत्री के ढाबे से शराब जब्त की तो विधायक गुलाब कमरो ने गाली दी, हाथ पकड़ा Newshindi247

आबकारी सब इंस्पेक्टर का ‘लेटर बम’ वायरल: लिखा-कांग्रेस नेत्री के ढाबे से शराब जब्त की तो विधायक गुलाब कमरो ने गाली दी, हाथ पकड़ा Letest Hindi News
मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर2 घंटे पहले
भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरो के खिलाफ शासकीय काम में बाधा उत्पन्न करने की शिकायत।
मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के आबकारी उपनिरीक्षक का पत्र सोशल मीडिया पर इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है। वायरल पत्र 27 जनवरी 2022 का बताया जा रहा है। पत्र में आबकारी विभाग के अधिकारी ने भरतपुर सोनहत से कांग्रेस विधायक गुलाब कमरो के खिलाफ शासकीय काम में बाधा उत्पन्न करने की शिकायत अपने उच्च अधिकारी से की है।
आबकारी अधिकारी ने शिकायत में लिखा कि मुखबिर की सूचना पर हाईवे ढाबा पर अवैध शराब बेचने की सूचना मिली थी, जिस पर कार्रवाई करने के लिए मनेंद्रगढ़ पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ढाबे पर पहुंची थी। यहां से मध्यप्रदेश की अवैध शराब बरामद की गई थी। अधिकारी ने कहा कि कार्रवाई के दौरान विधायक गुलाब कमरो अपने दल-बल के साथ पहुंचे और मेरे व स्टाफ के साथ गाली गलौज की।
मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के आबकारी उपनिरीक्षक का पत्र सोशल मीडिया पर इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है।
‘कहां फिंकवा दूंगा, पता नहीं चलेगा’
अधिकारी ने आरोप लगाया कि विधायक ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए कहा कि ”तुम नहीं जानते कि ये होटल महिला कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष का है। तेरी पोस्टिंग कब से है, तू मेरे से मिलने कभी आया क्या। एक बात ध्यान से सुन ले मेरे एरिया में मेरे से बिना पूछे छापा मारा, तो कहां फिंकवा दूंगा, पता नहीं चलेगा।” अधिकारी ने कहा कि गुलाब कमरो ने जब्त किए गए शराब को लेकर भी कार्रवाई नहीं करने दी और मेरा हाथ पकड़ कर मुझे होटल से बाहर निकाल दिया।

26 जनवरी 2022 को गश्त के दौरान पकड़ी गई थी अवैध शराब। अब अधिकारी का लेटर वायरल।
BJP ने साधा निशाना
इधर, पत्र वायरल होने के बाद भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी ने कांग्रेस पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि भाजपा पहले भी कह रही थी कि कांग्रेस के लोग ही अवैध शराब का कारोबार कर रहे हैं और इस पत्र के बाद जिस तरह से विधायक ने अधिकारियों को धमकी दी और गालीगलौज की, तो ऐसे जनप्रतिनिधि को तत्काल बर्खास्त कर देना चाहिए और उनके खिलाफ तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए। वहीं कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष सुचित्रा दास ने कहा कि हर जगह शराब बिक रही है। जब बाकी जगह शराब बंद हो जाएगी, तो उनके यहां भी बंद हो जाएगी।

कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष सुचित्रा दास ने कहा कि जब सब जगह शराब बंद हो जाएगी, तो उनके यहां भी हो जाएगी।
विधानसभा में भी हुआ जमकर हंगामा
विधानसभा में अपनी ही सरकार के खिलाफ गुरुवार को कांग्रेस विधायकों ने अवैध बार के संचालन और अवैध शराब की बिक्री को लेकर जमकर हंगामा किया था। कांग्रेस विधायक ने अपने ही मंत्री से सवाल पूछे और क्लब बार को बंद करने की मांग मंत्री से इस पर विपक्ष के विधायकों ने भी जमकर चुटकी ली।

भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरो और महिला कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष सुचित्रा दास।
विधायक के भाई हैं शशिधर जायसवाल
विधानसभा में विधायक गुलाब कमरो ने जिस ग्रीन पार्क क्लब बार के संचालन को लेकर सवाल उठाए, वह क्लब बार गुलाब कमरो के विधानसभा क्षेत्र भरतपुर सोनहत के चैनपुर में संचालित है। जिसके संचालक शशिधर जायसवाल हैं, जो विधायक विनय जायसवाल के ममेरे भाई हैं और कांग्रेस कार्यकर्ता के साथ ही राहुल, प्रियंका गांधी सेना के जिलाध्यक्ष हैं। भले ही सदन में मनेंद्रगढ़ से कांग्रेस विधायक विनय जायसवाल शशिधर जायसवाल के संबंध भाजपाइयों से बता रहे हैं, लेकिन शशिधर जायसवाल विनय जायसवाल की तस्वीरें अब कांग्रेस नेताओं के साथ खूब वायरल हो रही हैं।

ग्रीन पार्क क्लब बार के संचालन पर विधानसभा में भी हुआ हंगामा। इसके जिसके संचालक शशिधर जायसवाल हैं।
विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान जब विधायक गुलाब कमरो बार के संचालन को लेकर अपना सवाल कर रहे थे, तभी उनके बगल में बैठे कांग्रेस विधायक विनय जायसवाल उठकर कहते हैं कि मध्यप्रदेश से शराब आकर यहां बिक रही है, हौसले इतने बुलंद हैं कि वहां पर एक सुचित्रा दास है, जो हाईवे ढाबा की संचालिका हैं। वो कहती है कि सब बेचना बन्द कर देंगे, तो हम भी कर देंगे। सुचित्रा दास मनेंद्रगढ़ महिला ब्लॉक कांग्रेस ग्रामीण की अध्यक्ष हैं। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ था, जिसमें वो कहती दिख रही थीं कि सब जगह एमपी की शराब बिकती है, सब बन्द कर देंगे, तो हम भी बंद कर देंगे।
आखिर मंत्री ने क्यों कहा, सदस्य बहुत दुखी है, कोई आपसी लड़ाई होगा
विधानसभा में कांग्रेस विधायक गुलाब कमरो के सवाल का जवाब देते हुए आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि सदस्य काफी दुखी है, कोई आपसी लड़ाई होगा। आपको बता रहे हैं कि आखिर मंत्री कवासी लखमा को ऐसा क्यों कहना पड़ा। क्लब बार का संचालन करने वाले शशिधर जायसवाल विधायक विनय जायसवाल के भाई हैं। मुख्यमंत्री के मनेंद्रगढ़ आगमन पर दोनों विधायकों के बीच फ्लैक्स वॉर भी हुआ था। उस दौरान शशिधर जायसवाल गुलाब कमरो के फ्लैक्स लगाने का विरोध कर रहे थे।
क्लब बार की मेंबर है विधायक की महापौर पत्नी और भाई
एनएच से 2 मीटर की दूरी पर ग्रीन पार्क होटल द्वारा एफएल-4(क) का लाइसेंस क्लब ग्रीन पार्क कोरिया के नाम से लेकर होटल पर बार लिखवाकर प्रशासन की आंखों में धूल झोंकी जा रही है। यहां खुलेआम शराब बेचने और क्लब सदस्यों के अलावा बाहरी लोगों को 2 साल से शराब परोसी जा रही है। यहां पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश की अवैध शराब खपाने की शिकायत भी मिल चुकी है। मनेंद्रगढ़ शहर के लोगों के अलावा चिरमिरी की महापौर मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल की पत्नी चिरमिरी महापौर कंचन जायसवाल, विधायक जायसवाल के भाई विनोद जायसवाल सहित मनेंद्रगढ़ और चिरमिरी सहित आसपास क्षेत्रों के कई महिलाओं, जनप्रतिनिधियों और व्यवसायियों के नाम क्लब के सदस्यों के रूप में शामिल हैं।
Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-18 11:10:24