जैसलमेर जिले में हफ्ते भर बेमौसम बारिश के आसारसा: कृषि विभाग ने किसानों को फसलों के नुकसान की सूचना 72 घंटों में देने को कहा Newshindi247

जैसलमेर जिले में हफ्ते भर बेमौसम बारिश के आसारसा: कृषि विभाग ने किसानों को फसलों के नुकसान की सूचना 72 घंटों में देने को कहा Letest Hindi News
जैसलमेर42 मिनट पहले
जैसलमेर। बारिश से खराब हुई फसल के साथ किसान।
जैसलमेर स्थित कृषि विभाग ने किसानों को चेताते हुए जानकारी दी है कि जैसलमेर में एक हफ्ते तक बेमौसम बारिश और आंधी चलने की संभावना है। इसलिए सभी किसान अपनी कटी हुई फसल को जल्द से जल्द समेट लें। किसानों की फसल अगर खेतों में खड़ी है तो उसकी कटाई भी जल्दी ही करके सुरक्षित स्थान पर स्टोर कर लें। दरअसल जैसलमेर में इन दिनों बेमौसम बारिश से काफी किसानों को नुकसान का सामना करना पड़ा है।
संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार राधेश्याम नारवाल ने बताया कि जैसलमेर में आगे भी बेमौसम बारिश और आंधी की संभावना को देखते हुए किसानों को सूचित किया गया है। अगर किसी भी किसान को नुकसान होता है तो वो 72 घंटे के अंदर टोल फ्री नंबरों पर जानकारी दे सकता है। उन्होंने बताया कि कृषि विज्ञान केन्द्र जैसलमेर के कृषि वैज्ञानिक अतुल गालव द्वारा समय-समय पर किसानों को बेमौसम सम्बन्धित सूचना व्हाट्सअप ग्रुपों के माध्यम से दी जाती है।
नारवाल ने सभी किसान साथियों से अपील कि है की पकाव पर खड़ी फसलों की कटाई पूरी कर लें एवं कटी हुई फसलों को सुरक्षित स्थान पर स्टोर करें। बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि, आंधी आदि से फसलों मे नुकसान की स्थिति में किसान नुकसान की सूचना 72 घंटे के अन्दर बीमा कम्पनी एचडीएफसी एग्रो जनरल इंश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड के टोल फ्री नंबर 18002660700 पर दें। जिसमें सूचना के बाद नियमों के अनुसार कमेटी जिसमें संबधित किसान, बीमा कम्पनी के प्रतिनिधि, राजस्व / कृषि विभाग फील्ड के कर्मचारी शामिल है। इनके द्वारा नुकसान का मौका मुआयना करवाया जाएगा।
Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-18 13:57:48