रामपुर के झाकड़ी थाने का घेराव: मृतक के परिजनों ने दिया धरना, निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक में मिला था शव Newshindi247

रामपुर के झाकड़ी थाने का घेराव: मृतक के परिजनों ने दिया धरना, निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक में मिला था शव Letest Hindi News

रामपुर26 मिनट पहले

हिमाचल के शिमला स्थित रामपुर के झाकड़ी थाने के डोबी (कोटी) में निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक में 34 वर्षीय युवक का शव बरामद होने का मामला गरमा गया है। परिजनों ने सोमवार को पहले खनेरी अस्पताल में धरना दिया। वहीं, बुधवार को मृतक के परिजन झाकड़ी थाने के बाहर घेराव कर धरने पर बैठ गए। थाना प्रभारी चौकड़ी शेर सिंह ने मृतक के परिजनों को समझाया और उचित कानूनी कार्रवाई का आश्वासन दिया।

जिसके बाद परिजनों ने अपना धरना समाप्त किया। इस दौरान परिजनों ने आशंका जताई है कि जिन परिस्थितियों में शव बरामद हुआ है, उससे साफ है की युवक की हत्या हुई है। वहीं, परिजनों ने रोष जाहिर करते हुए कहा कि इतना बड़ा हादसा होने के बावजूद भी अभी तक न तो उनसे पंचायत प्रतिनिधि मिलने आए और न ही इस दुख की घड़ी में स्थानीय विधायक ने कोई हस्तक्षेप किया।

झाकड़ी थाने के बाहर धरने पर बैठे मृतक गंगाराम के परिजन।

बिजली बिल काटने का काम करता था मृतक
बीते रविवार शाम डोबी-कोटी क्षेत्र में निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक में एक युवक का शव बरामद हुआ था। मृतक 34 वर्षीय गंगाराम पुत्र स्वर्गीय छोटू राम निवासी गांव जलीड़ डाकघर गौरा तहसील रामपुर क्षेत्र में बिजली बिल काटने का कार्य करता था। हालांकि पुलिस ने मौके पर जाकर जरूरी साक्ष्य जुटाकर कार्रवाई शुरू कर दी है, लेकिन परिजन अभी भी इस कार्रवाई से नाखुश दिख रहे हैं।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में होगा मौत के कारणों का खुलासा : DSP
परिजनों का कहना है कि चेहरे पर चोटों के निशान के साथ जिन संदिग्ध परिस्थितियों में शव बरामद हुआ है, उससे साफ है कि युवक को मारकर सेप्टिक टैंक में फेंका गया है। परिजनों ने पुलिस से गुहार लगाई कि इस मामले कि छानबीन हत्या की दृष्टि से की जाए। जल्द उचित कार्रवाई अमल में लाई जाए। DSP रामपुर चंद्रशेखर ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा।

जिसके आधार पर पुलिस कार्रवाई करेगी।

खबरें और भी हैं…

Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-15 11:43:29

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed