विद्यार्थियों का विदाई समारोह: प्राचार्य बोले ज्ञानार्थ प्रवेश -सेवार्थ प्रस्थान ही विद्यार्थियों का मूल लक्ष्य Newshindi247

विद्यार्थियों का विदाई समारोह: प्राचार्य बोले ज्ञानार्थ प्रवेश -सेवार्थ प्रस्थान ही विद्यार्थियों का मूल लक्ष्य Letest Hindi News
बाँसवाडाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
विदाई समारोह मनाते हुए
श्री गोविंद गुरु ट्राइबल यूनिवर्सिटी में बॉटनी के विद्यार्थियों का विदाई समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
प्राचीन गुरुकुलों और शिक्षा केंद्रों में ज्ञानार्थ प्रवेश और सेवार्थ प्रस्थान वे बीज मन्त्र रहे हैं जिन्होंने सदियों से शिक्षा, शिक्षार्थी और शिक्षकों का मार्ग प्रशस्त किया है | शिक्षा के केंद्र न केवल व्यक्ति के संम्पूर्ण व्यक्तित्त्व का विकास को केंद्रित होते थे बल्कि इसके साथ विद्यार्थी को भी अपनी प्राप्त और अर्जित शिक्षा से समाज और देश के लिए तैयार करते रहे हैं | उक्त विचार गोविन्द गुरु कॉलेज की प्राचार्य डॉ सीमा भूपेंद्र ने एमएससी बॉटनी विद्यार्थियों के विदाई समारोह में आशीर्वचन देते हुए व्यक्त किए |
बाँसवाडा के श्री गोविंद गुरु ट्राइबल यूनिवर्सिटी में बॉटनी सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने अपने अपने विचार साझा किए। इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित प्राचार्य डॉ सीमा भूपेंद्र ने छात्रों के उज्जवल भविष्य को लेकर अपने विचार व्यक्त किए।
विभाग प्रभारी डॉ शफकत राना ने बताया कि बॉटनी विभाग में स्वस्थ परम्परा का अनुसरण करते हुए एम. एस. सी बॉटनी सैमेस्टर IV के विद्यार्थियों को विदाई समारोह आयोजित किया गया। विद्यार्थियों ने अपने दो वर्ष की अनुभव एवं अध्ययन अध्यापन उपलब्धि पर अपने विचार व्यक्त किए|कार्यक्रम में सहायक आचार्य डॉ. नीरज कुमार श्रीमाली, प्रो. रोहित कुमार एवं डॉ. मंजुलता कोठारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन महक मालोत ने किया। आभार डॉ. नीरज कुमार श्रीमाली ने माना।
Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-16 03:12:09