सागर में आकाशीय बिजली गिरने से किसान की मौत: खेत में काम करते समय बिजली की चपेट में आया, दूसरे दिन मिला शव Newshindi247

सागर में आकाशीय बिजली गिरने से किसान की मौत: खेत में काम करते समय बिजली की चपेट में आया, दूसरे दिन मिला शव Letest Hindi News

सागर28 मिनट पहले

खेत में पड़े किसान के शव का पंचनामा बनाती हुई पुलिस।

सागर के देवरी थाना क्षेत्र के ग्राम हथखोह में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किसान की मौत हो गई। किसान अपने खेत में था। तभी वह आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया। मामले में किसान का शव घटना के दूसरे दिन मिला है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा बनाया। मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।

मृतक के भाई गुड्‌डू गौंड ने बताया कि मोती पुत्र डेलन गौंड उम्र 35 साल निवासी हथखोह गांव से कुछ ही दूरी पर स्थित रमन्ना में क्रेशर मशीन के पास खेत में झोपड़ी बनाकर खेती का काम करता था। वह शुक्रवार की शाम घर से खेत पर गया था। रात खेत पर ही रुका। शनिवार को जब उसे खाना देने के लिए खेत पर पहुंचा तो देखा मोती खेत में मृत अवस्था में पड़ा हुआ था। उसे देख तत्काल पुलिस को सूचना दी।

खबर मिलते ही देवरी थाना प्रभारी उपमा सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा बनाया। घटनाक्रम की सूचना पर देवरी एसडीओपी पूजा शर्मा भी मौके पर पहुंच गई। एफएसएल टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया। जहां टीम ने वारदात से जुड़े साक्ष्य जुटाए हैं। वहीं शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम कराया गया है। शव परिवार वालों को सौंप दिया है।
मृतक के हाथ व पैर पर मिले झुलसने के निशान
जांच के दौरान मृतक के दाएं हाथ के बाजू में और बाएं पैर की जांग पर झुलसने जैसा काला निशान मिला है। वहीं कपड़े फटे और झुलसे दिख रहे हैं। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि किसान की मौत आकाशीय बिजली की चपेट में आने से हुई है। हालांकि मामले में पुलिस जांच कर रही है। देवरी थाना प्रभारी उपमा सिंह ने बताया कि युवक का शव खेत में मिला है। प्रारंभिक जांच में युवक की मौत आकाशीय बिजली से होना लग रहा है। मर्ग कायम कर मामले में जांच की जा रही है।
24 घंटों में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 4 की मौत
शुक्रवार को सागर जिले के अलग-अलग हिस्सों में बादलों की गरज-चमक के साथ बारिश और ओलावृष्टि हुई। इसी दौरान आकाशीय बिजली ने अपना कहर बरपाया था। जिसमें जैसीनगर थाना क्षेत्र के ग्राम हड़ा में खेत में काम कर रहे मजदूर सरमन पटेल की मौत हो गई। वहीं रामप्रसाद झुलसा था। बंडा थाना क्षेत्र के ग्राम बुढना में किसान सुखसिंह लोधी की मौत हुई है। इसके अलावा देवरी थाना क्षेत्र के ग्राम मानेगांव के पास बाइक से जा रहे 65 वर्षीय गुलाब सिह दांगी निवासी ग्राम नैनविलास बेगमगंज की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई। गुलाब सिंह अपनी बेटी के घर से लौट रहे थे। वहीं अब हथखोह में आकाशीय बिजली गिरने से युवा किसान की मौत सामने आई है।

खबरें और भी हैं…

Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-18 19:14:08

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *