बेटी से मिलने गए पिता की एक्सीडेंट में मौत: बच्ची के लिए जलेबी लेकर जा रहे थे पिता पर हादसे ने छीन ली जिंदगी Newshindi247

बेटी से मिलने गए पिता की एक्सीडेंट में मौत: बच्ची के लिए जलेबी लेकर जा रहे थे पिता पर हादसे ने छीन ली जिंदगी Letest Hindi News

हरदा17 मिनट पहले

शनिवार को जिला अस्पताल में सड़क दुर्घटना में मृत एक व्यक्ति की पहचान पुलिस की सूझबूझ से हो गई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपकर जांच शुरू कर दी है। इस मामले में पुलिस के द्वारा सोशल मीडिया पर मृतक की फोटो शेयर करने पर परिजनों को उनके भाई की मौत होने की जानकारी लग पाई है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक खंडवा जिले के खालवा ब्लॉक में रहने वाले तुलसीराम पिता मुंशी जाति कोरकू उम्र करीब 35 साल को 15 मार्च को कुछ लोग घायल अवस्था में उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराकर चले गए थे।

जिला अस्पताल में उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई थी। इस मामले में अस्पताल प्रबंधन एवं पुलिस के पास मृतक की जानकारी केवल उसके हाथ पर लिखे नाम राम की थी। पुलिस ने मृतक के पास मिले कुछ कागजों ओर उसे छोड़ने आये व्यक्ति के बारे में जानकारी जुटाकर मृतक की पहचान के लिए प्रयास शुरू किए। इस दौरान सोशल मीडिया पर पुलिस के द्वारा मृतक की पहचान के लिए डाली गई फोटो को देखकर मृतक के बड़े भाई ने छोटे भाई के शव को पहचान लिया।जिसके बाद बड़ा भाई पतिराम कासादे निवासी ग्राम जूनापानी जिला खंडवा एवं अन्य परिजनों ने हरदा पहुंचकर शव को अपने गांव ले गए है।

बेटी से मिलने गया था पिता सड़क दुर्घटना का हुआ शिकार

अस्पताल चौकी में पदस्थ एएसआई संजय ठाकुर ने बताया कि मृतक खंडवा जिले के खालवा ब्लाक के ग्राम जूनापानी का रहने वाला है।वही हरदा जिले के ग्राम जूनापानी में गत 15 मार्च को बाइक से जाने के दौरान सड़क दुर्घटना में बुरी तरह से घायल हो गया था।जिसे गांव के कुछ लोगों ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था।जहां उसकी मौत हो गई थी।शव की पहचान नही होने से उसे दो दिनों से मर्चुरी में रखकर परिजनों की तलाश की जा रही थी।

उन्होंने बताया कि मृतक जिस किसान के यहां मजदूरी करने पहुंचा था। उसके यहां दो दिन पहले ही मजदूरी करने गया था।और उनसे मोटरसाइकिल लेकर करीब 15 साल पहले से अलग रह रही अपनी पत्नी राजंती बाई के पास रह रही 10 साल की बेटी से मिलने और उसे जलेबी खिलाने के लिए जा रहा था।इस दौरान सड़क हादसे में वह घायल हो गया था। ग्रामीणों को लगा कि कोई युवक शराब के नशे में है तो किसी ने ध्यान नही दिया।और उसे उठाकर गांव में बने यात्री प्रतीक्षालय में ले जाकर रख दिया।जिसके बाद अगले दिन सुबह जिस किसान के यहां काम कर रहा था।

उसे सूचना दी।जिसके बाद उसके बेटे ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खिरकिया में भर्ती कराया गया।जहां से उसे गम्भीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया था।जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया था।उन्होंने बताया कि जिस व्यक्ति ने मृतक को घायल अवस्था मे लाया था।उसने पहले कोई भी जानकारी नही होने की बात बताई।जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल का पता लगाकर खोजबीन शुरू की। जिसमें उसके ग्राम जूनापानी में मजदूरी कर रही महिला के पति होने की बात पता लगी थी।जब उसे शव की शिनाख्त के लिए बुलाया गया तो उसने बताया कि मृतक उसका पति हैं।जिसे वह 15 साल पहले आपसी विवाद के चलते छोड़ चुकी थी।उन्होंने बताया कि मर्ग कायम कर डायरी जांच के लिए छीपाबड़ थाने भेज दी गई है।

खबरें और भी हैं…

Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-18 08:46:48

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *