सहरसा में दो पक्षों में जमकर मारपीट, महिला की मौत: भूमि विवाद को लेकर भिड़े दो पक्ष, जांच में जुटी पुलिस Newshindi247

सहरसा में दो पक्षों में जमकर मारपीट, महिला की मौत: भूमि विवाद को लेकर भिड़े दो पक्ष, जांच में जुटी पुलिस Letest Hindi News

  • Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • Saharsa
  • Fierce Fight Between Two Sides In Saharsa, Woman Died, Two Parties Clashed Over Land Dispute, Police Engaged In Investigation

सहरसा40 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सहरसा में बुधवार को जमीनी विवाद में जमकर मारपीट हुई, जिसमे एक 60 वर्षीय महिला की मौत हो गयी। घटना सौरबाजार थाना क्षेत्र के सुहत गांव वार्ड नं 12 की बताई जा रही है। वहीं पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है।

मालूम हो कि मृतिका का नाम अकलिया देवी है जो सौरबाजार थाना क्षेत्र के सुहत गांव वार्ड नं 12 की रहने वाली है। आज बुधवार को छोटेलाल रति लाल,सुरेश ,दिलखुश अपने और सहयोगियों के साथ मिलकर मृतिका के की जमीन पर रखा जलावन की लकड़ी को हटाने लगा और घर को तोड़ने लगा। जिसका मृतिका अकलिया देवी और उनके पति पारसमणि शर्मा ने विरोध कर रही थी।इ सी मामले को लेकर मारपीट की गई।

जिसमें अकलिया देवी की सिर में चोट लग जाने से उनकी मौत घटना स्थल पर ही हो गई।वहीं इस घटना को लेकर पुलिस मौके वारदात पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर तफ्तीश में जुट गई है।

वहीं मृतिका के पति पारसमणि शर्मा की माने तो मेरा बच्चा सब पंजाब में रहकर मजदूरी करता है।घर पर हम दोनों अकेले ही थे।उसी समय 15 आदमी मेरे घर पर आया और मेरी जमीन पर रखा हुआ जलावन की लकड़ी को हटाकर घर को तोड़ने लगा।जब इसका विरोध किया गया तो वो लोग गर्दन पकड़कर जमीन पर पटक दिया जिससे मेरी पत्नी की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी।उन्होंने ये भी कहा कि अभी हमलोग पोस्टमार्टम करवाने सदर अस्पताल आये हैं।

वहीं इस मारपीट की घटना को लेकर सौरबाजार थाना अध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि अभी आवेदन अप्राप्त है।घटना की जानकारी मिली है।जांच की जा रही है।जी भी इस घटना में शामिल होगा उसपर बिधि सवंत कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं…

Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-15 11:08:21

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed